अलीगढ़: जिले में शनिवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जेएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर सहित प्रेग्नेंट महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई है.
गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित जयगंज निवासी गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके चलते दोनों पॉजिटिव मरीजों के परिवार को क्वॉरंटाइन कर दिया गया है.
आवास क्षेत्र को किया गया सील
पॉजिटिव डॉक्टर के आवास ग्रांड अपार्टमेंट, सर सैयद नगर व महिला के जयगंज आवास के एक किलोमीटर के एरिया को सील कर सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
डीएम ने जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. यदि किसी में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं तो तत्काल जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को सूचित करें.