ETV Bharat / state

पुलिस की तत्परता से लौटीं परिजनों की खुशियां, 6 घंटे के भीतर ही गुमशुदा बच्चे बरामद - 6 घंटे के भीतर बच्चे बरामद

अलीगढ़ में घर के बाहर खेलते समय गुमशुदा दो बच्चों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला है. पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 4:21 PM IST

अलीगढ़: बन्नादेवी थाना क्षेत्र से गुमशुदा दो बच्चों को पुलिस ने 6 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस की इस तत्परता से परिजनों की खुशियां लौट आईं. पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से गायब बच्चों को बरामद करने में सफलता पाई है.

बता दें कि बरौला जाफराबाद थाना बन्नादेवी निवासी मिट्टू खान ने पुलिस को बच्चों के गुम होने की सूचना दी थी. मिट्टू ने पुलिस को बताया कि उसका 8 वर्षीय बेटा और पड़ोसी आमिर का 9 वर्षीय बेटा खेलते-खेलते कहीं चले गए और घर वापस नहीं आये हैं. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने टीम बनाकर गुमशुदा बच्चों को तलाश करने के निर्देश दिए.

इसके बाद पुलिस की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन में 6 घंटे के भीतर ही बच्चों को ढूंढ निकाला गया. पुलिस ने बच्चों को खोजने के लिए आसपास के मोहल्लों में लोगों से संपर्क कर और व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए सूचना का प्रसार कर दोनों बच्चों 6 घंटे के भीतर ही सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनो को सुपुर्द कर दिया.

अलीगढ़: बन्नादेवी थाना क्षेत्र से गुमशुदा दो बच्चों को पुलिस ने 6 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस की इस तत्परता से परिजनों की खुशियां लौट आईं. पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से गायब बच्चों को बरामद करने में सफलता पाई है.

बता दें कि बरौला जाफराबाद थाना बन्नादेवी निवासी मिट्टू खान ने पुलिस को बच्चों के गुम होने की सूचना दी थी. मिट्टू ने पुलिस को बताया कि उसका 8 वर्षीय बेटा और पड़ोसी आमिर का 9 वर्षीय बेटा खेलते-खेलते कहीं चले गए और घर वापस नहीं आये हैं. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने टीम बनाकर गुमशुदा बच्चों को तलाश करने के निर्देश दिए.

इसके बाद पुलिस की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन में 6 घंटे के भीतर ही बच्चों को ढूंढ निकाला गया. पुलिस ने बच्चों को खोजने के लिए आसपास के मोहल्लों में लोगों से संपर्क कर और व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए सूचना का प्रसार कर दोनों बच्चों 6 घंटे के भीतर ही सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनो को सुपुर्द कर दिया.

यह भी पढ़ें- रायबरेली से गायब दोनों नाबालिग छात्राएं मुरादाबाद से बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.