ETV Bharat / state

अलीगढ़ में होगा बैंकर्स सम्मेलन, अर्थव्यवस्था और निजीकरण पर चर्चा - अर्थव्यवस्था और निजीकरण पर चर्चा

अलीगढ़ में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन का दो दिवसीय कार्यक्रम होने जा रहा है. इसके पहले बैंकों के निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड बैंक फोरम के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी दो दिनी हड़ताल हो चुका है, जिसमें 9 संगठनों ने प्रदर्शन किया था.

प्रांतीय सचिव वीके शर्मा
प्रांतीय सचिव वीके शर्मा
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:36 AM IST

अलीगढ़ः ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन का दो दिवसीय कार्यक्रम अलीगढ़ में होने जा रहा है. इसके पहले बैंकों के निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड बैंक फोरम के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी दो दिनी हड़ताल हुआ था. इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सी एच वेंकटचलम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. रविवार को जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में प्रांतीय सम्मेलन और कार्यकारिणी की बैठक भी होगी.

देश की अर्थव्यवास्था पर चर्चा करेंगे बैंक कर्मी
बैंकों के निजीकरण के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के तहत 15 और 16 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. इसमें उत्तर प्रदेश बैंक एंपलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफडरेशन सहित 9 संगठनों ने प्रदर्शन किया था. इस कार्यक्रम के संयोजक और उत्तर प्रदेश बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव वीके शर्मा ने बताया कि इस अधिवेशन में कर्मचारियों की लंबित मांगों के साथ ही देश की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा होगी. वही बैंक कर्मियों के सर्विस कंडीशन पर भी मंथन होगा.

यह भी पढ़ेंः-चित्तौड़ संधि में बने थे इस आलू के व्यंजन, आज किया जा रहा बीजों को संरक्षित

बैकों के निजीकरण का होगा विरोध
प्रांतीय सचिव वीके शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बैंक यूनियन के बड़े नेता शामिल होंगे, जिसमें एमएम राय और रजनीश गुप्ता भी आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वेंकटचलम ऐसे समय में अलीगढ़ आ रहे हैं. जब उनके नेतृत्व में बैंक कर्मचारियों ने लंबे संघर्ष के बाद अपना 11वां वेतन समझौता प्राप्त किया है. इसके साथ ही अलीगढ़ में हो रहे बैंक कर्मियों के सम्मेलन में उन्होंने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था का बिगड़ना, बैंकों का निजीकरण और विलय, श्रम कानूनों में अनुचित सुधार, बढ़ती बेरोजगारी के महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया जाएगा.

अलीगढ़ः ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन का दो दिवसीय कार्यक्रम अलीगढ़ में होने जा रहा है. इसके पहले बैंकों के निजीकरण के खिलाफ यूनाइटेड बैंक फोरम के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी दो दिनी हड़ताल हुआ था. इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सी एच वेंकटचलम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. रविवार को जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में प्रांतीय सम्मेलन और कार्यकारिणी की बैठक भी होगी.

देश की अर्थव्यवास्था पर चर्चा करेंगे बैंक कर्मी
बैंकों के निजीकरण के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के तहत 15 और 16 मार्च को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. इसमें उत्तर प्रदेश बैंक एंपलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफडरेशन सहित 9 संगठनों ने प्रदर्शन किया था. इस कार्यक्रम के संयोजक और उत्तर प्रदेश बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव वीके शर्मा ने बताया कि इस अधिवेशन में कर्मचारियों की लंबित मांगों के साथ ही देश की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा होगी. वही बैंक कर्मियों के सर्विस कंडीशन पर भी मंथन होगा.

यह भी पढ़ेंः-चित्तौड़ संधि में बने थे इस आलू के व्यंजन, आज किया जा रहा बीजों को संरक्षित

बैकों के निजीकरण का होगा विरोध
प्रांतीय सचिव वीके शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बैंक यूनियन के बड़े नेता शामिल होंगे, जिसमें एमएम राय और रजनीश गुप्ता भी आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वेंकटचलम ऐसे समय में अलीगढ़ आ रहे हैं. जब उनके नेतृत्व में बैंक कर्मचारियों ने लंबे संघर्ष के बाद अपना 11वां वेतन समझौता प्राप्त किया है. इसके साथ ही अलीगढ़ में हो रहे बैंक कर्मियों के सम्मेलन में उन्होंने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था का बिगड़ना, बैंकों का निजीकरण और विलय, श्रम कानूनों में अनुचित सुधार, बढ़ती बेरोजगारी के महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.