ETV Bharat / state

दो दिवसीय प्रदर्शनी में खिल रहे 744 तरह के फूल, AMU द्वारा किया गया आयोजन - अलीगढ़ ताजा समाचार

यूपी के अलीगढ़ में एएमयू के लैंड एण्ड गार्डेन विभाग द्वारा दो दिवसीय फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

ETV BHARAT
दो दिवसीय फूल प्रदर्शनी.
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 2:37 PM IST

अलीगढ़: एएमयू के गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क में लैंड एण्ड गार्डेन विभाग द्वारा आयोजित गुलदाऊदी, कोलियस और गुलाब की दो दिवसीय वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क पहुंच रहे हैं.

दो दिवसीय फूल प्रदर्शनी.

744 प्रकार के सजावटी फूलों के नमूने

  • यह प्रदर्शनी प्रकृति से प्रेम करने वालों को एक दूसरे से जोड़ने का भी कार्य कर रही है.
  • पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति तारिक मंसूर ने किया.
  • इस अवसर पर मैक्सिको देश के दो पौधों की दुर्लभ प्रजातियों का पौधारोपण भी किया गया.
  • हर साल इस​​​​​ प्रदर्शनी के खत्म होने के बाद सर्वश्रेष्ठ फूलों के लिए लोगों को पुरष्कृत भी किया जाता है.
  • इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 744 प्रकार के सजावटी फूलों के नमूने प्रदर्शित किये गए हैं.
  • एएमयू कुलपति तारिक मंसूर ने कहा कि इस प्रदर्शनी से लोगों को प्रकृति की सुन्दरता को देखने का मौका प्राप्त होता है.
  • इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के सुन्दर फूलों को एक साथ प्रदर्शित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: एनआरसी मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में बसपा करेगी विरोध

गुलाब की 67 प्रजातियां
एएमयू लैंड एंड गार्डेन विभाग के मेंबर इंचार्ज प्रो. जकी अनवर सिद्दीकी ने बताया कि गुलाब की 67, कोलियस की 246, गुल दाऊदी की 186, अन्य प्रकार के 213 व बोगन वेलिया, बोंजाई तथा केकटई नस्ल के 15 पौधों की प्रजातियां प्रदर्शनी में शामिल हैं.

अलीगढ़: एएमयू के गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क में लैंड एण्ड गार्डेन विभाग द्वारा आयोजित गुलदाऊदी, कोलियस और गुलाब की दो दिवसीय वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से गुलिस्तान-ए-सैयद पार्क पहुंच रहे हैं.

दो दिवसीय फूल प्रदर्शनी.

744 प्रकार के सजावटी फूलों के नमूने

  • यह प्रदर्शनी प्रकृति से प्रेम करने वालों को एक दूसरे से जोड़ने का भी कार्य कर रही है.
  • पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति तारिक मंसूर ने किया.
  • इस अवसर पर मैक्सिको देश के दो पौधों की दुर्लभ प्रजातियों का पौधारोपण भी किया गया.
  • हर साल इस​​​​​ प्रदर्शनी के खत्म होने के बाद सर्वश्रेष्ठ फूलों के लिए लोगों को पुरष्कृत भी किया जाता है.
  • इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 744 प्रकार के सजावटी फूलों के नमूने प्रदर्शित किये गए हैं.
  • एएमयू कुलपति तारिक मंसूर ने कहा कि इस प्रदर्शनी से लोगों को प्रकृति की सुन्दरता को देखने का मौका प्राप्त होता है.
  • इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के सुन्दर फूलों को एक साथ प्रदर्शित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: एनआरसी मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में बसपा करेगी विरोध

गुलाब की 67 प्रजातियां
एएमयू लैंड एंड गार्डेन विभाग के मेंबर इंचार्ज प्रो. जकी अनवर सिद्दीकी ने बताया कि गुलाब की 67, कोलियस की 246, गुल दाऊदी की 186, अन्य प्रकार के 213 व बोगन वेलिया, बोंजाई तथा केकटई नस्ल के 15 पौधों की प्रजातियां प्रदर्शनी में शामिल हैं.

Intro:अलीगढ़  : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गुलिस्ताने सैयद पार्क में  लैंड एण्ड गार्डेन विभाग द्वारा आयोजित गुलदाऊदी, कोलियस और गुलाब की दो दिवसीय वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लोग पहुंच रहे है. अपनी रूचि के साथ लोग भाग भी ले रहे हैं. यह प्रदर्शनी प्रकृति से प्रेम करने वालों को एक दूसरे से जोड़ने का भी कार्य कर रही है. पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति तारिक मंसूर ने किया. इस अवसर पर मैक्सिको देश के दो पौधों की दुर्लभ प्रजातियों का पौधारोपण भी किया गया.






Body:एएमयू  कुलपति तारिक मंसूर ने कहा कि इस प्रदर्शनी से लोगों को प्रकृति की सुन्दरता को देखने का अवसर प्राप्त होता है. इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के सुन्दर फूलों को एक साथ प्रदर्शित किया जाता है. वहीं सर्वश्रेष्ठ फूलों के लिए पुरष्कृत भी किया जाता है.


Conclusion:इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 744 प्रकार के सजावटी फूलों के नमूने प्रदर्शित किये गये हैं. जिनमें गुलाब की 67, कोलियस की 246, गुल दाऊदी की 186, अन्य प्रकार के 213 व बोगन वेलिया, बोंजाई तथा केकटई नस्ल के 15 पौधों की प्रजातियां प्रदर्शनी में शामिल हैं.

बाइट : प्रो. जकी अनवर सिद्दीकी,मेंबर इंचार्ज, लैंड एंड गार्डेन विभाग
बाइट :  डा. तारिक आफताब,प्रदर्शनी संजोयक


आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.