ETV Bharat / state

Road Accident: शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने कुचला, दो की मौके पर ही मौत - बाइक सवारों को ट्रक ने कुचला

अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

थाना
थाना
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 9:29 PM IST


अलीगढ़: जनपद के थाना रोरावर क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार लड़कोंं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


थाना जवा क्षेत्र के मलिकपुरा निवासी दीपक (18), मुकीमपुर निवासी सचिन (12) और उसकी मां मीरा देवी एक बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे. दोनों थाना रोरावर क्षेत्र के एलाना मीट फैक्ट्री के पास हाईवे पर पहुंचे थे. इसी दौरान हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दीपक और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

थाना रोरावर क्षेत्र प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में दो लड़कों की मौत हुई है. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने रौंदा मौत, दो दिन बाद होनी थी शादी, देखें यूपी में हादसों के आंकड़े...


अलीगढ़: जनपद के थाना रोरावर क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार लड़कोंं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


थाना जवा क्षेत्र के मलिकपुरा निवासी दीपक (18), मुकीमपुर निवासी सचिन (12) और उसकी मां मीरा देवी एक बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे. दोनों थाना रोरावर क्षेत्र के एलाना मीट फैक्ट्री के पास हाईवे पर पहुंचे थे. इसी दौरान हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दीपक और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

थाना रोरावर क्षेत्र प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में दो लड़कों की मौत हुई है. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने रौंदा मौत, दो दिन बाद होनी थी शादी, देखें यूपी में हादसों के आंकड़े...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.