अलीगढ़: शहर के सराय हकीम में भाजपाइयों द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर को हटवाने के लिए पहुंची लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. दरअसल, शनिवार शाम को इलाके में लाउड स्पीकर के जरिये हनुमान चालीसा बजाई जा रही थी. इसकी सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाउडस्पीकर हटाने की कोशिश की गई. भाजपाइयों का कहना था कि हनुमान जयंती है. इस अवसर पर हनुमान चालीसा बजाई जा रही है. इसके चलते पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
पूरा मामला थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत सराय हकीम का है जहां हनुमान जयंती के चलते शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सराय हकीम चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए लाउडस्पीकर लगाए गए थे. कहा जा रहा है कि ये लाउडस्पीकर बिना अनुमति के लगाए गए. इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और लाउडस्पीकर को हटाने की बात कहने लगी. जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली तो वह भारी संख्या में एकत्रित हो गए. लाउडस्पीकर न हटाने की बात पर अड़े रहे. इसे लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. हालांकि बाद में इलाका पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री का निर्माण तेज, विश्व पटल पर चमकेगा शहर
वहीं, इस संबंध में भाजयुमो कार्यकर्ता हर्षद हिंदू ने बताया कि शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के चलते हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए सराय हकीम चौराहे पर लाउडस्पीकर लगाए गए थे जिनको हटवाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लाउडस्पीकर नहीं हटाये गए हैं. उन्होंने कहा कि जब मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए हैं तो हनुमान जन्मोत्सव पर भी क्यों लाउडस्पीकर हाटेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप