अलीगढ़ : अलीगढ़ का नाम परिवर्तन के मुद्दे से अब सांप्रदायिक तनाव पैदा होने लगा है. अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की मांग के समर्थन में कैंपेन चलाया जा रहा है. नाम परिवर्तन के समर्थकों ने पिछले दिनों पूरे शहर में पोस्टर लगाए थे, सोमवार को ऐसे करीब 350 पोस्टर फटे हुए हालत में मिले. कैंपेन चलाने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा समेत कई लोगों ने एसएसपी से मुलाकात कर पोस्टर फाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शहर भर में लगाए गए पोस्टरों को समुदाय विशेष के लोगों ने फाड़ दिया है.
अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किए जाने की मांग को लेकर जिलेभर में सामाजिक संस्थाओं व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कैंपेन चला रहे हैं. नाम बदलने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा ने जिले भर में पोस्टर लगवाए गए थे. सीनियर अधिवक्ता नीरज शर्मा ने बताया यह अभियान जन- जन की भावना थी. उन्होंने दावा किया कि अलीगढ़ के प्रत्येक नागरिक इस शहर का नाम बदलकर हरिगढ़ करना चाहता है. उन्होंने इस अभियान के समर्थन में अलीगढ़ चाहे बदलाव जैसे कुछ पोस्टर्स लगाए थे.
नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि एक समुदाय विशेष ने इन पोस्टर्स को फाड़ा है, जिसे किसी भी तरह से सही नहीं कहा जा सकता. इसकी शिकायत अलीगढ़ एसएसपी से भी करेंगे और ऊपर लिख कर भी भेजेंगे, क्योंकि यह अभियान अब रुकने वाला नहीं है. यह अभियान जब तक चलेगा तब तक इस शहर का नाम परिवर्तित होकर हरिगढ़ नहीं हो जाता.
पढ़ें : अलीगढ़ जिला जेल के कैदी के वुडन क्राफ्ट, जिसकी तारीफ पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने भी की