अलीगढ़: शहर में चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है. बीती देर रात थाना इगलास इलाके के मथुरा रोड स्थित ग्रामीण बैंक समेत 6 दुकानों पर चोरों धावा बोल दिया. चोर यहां से लाखों रुपए की नगदी समेत कीमती सामान लेकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
अलीगढ़ में लगातार हो रही लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भले ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अभियान चला रखा है. लेकिन, चोरों के हौसले बुलंद हैं और घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जानकारी के मुताबिक बीते देर रात थाना इगलास इलाके के मथुरा रोड स्थित ग्रामीण बैंक को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर पहले तो बाहर से जंगला काटकर अंदर घुस गए.
चोरों ने इस दौरान उन्होंने नगदी समेत इंटरनेट के राउटर पर हाथ साफ किया. इतना ही नहीं चोर शराब की दुकान, रेडीमेड की दुकान, मोबाइल की दुकान के साथ कई अन्य दुकानों की छत काटकर गल्ले में रखी नगदी व सामान लेकर मौके से भाग निकले.
वहीं, जब व्यापारी सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो एक साथ पांच से छह दुकानों में छत काटकर चोरी की घटना का पता चला. इससे इलाके मे हड़कंप मच गया. घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है. सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप