ETV Bharat / state

अलीगढ़: युवती ने थाने की बैरक से लगाई छलांग, अस्पताल में तोड़ा दम, प्रेमी सहित 2 गिरफ्तार - died in the hospital in Aligarh

जनपद के विजयगढ़ थाने की महिला बैरक की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाली युवती ने शनिवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस घटना में पुलिस ने प्रेमी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

थाने की बैरक से कूदने वाली युवती की मौत
थाने की बैरक से कूदने वाली युवती की मौत
author img

By

Published : May 15, 2022, 12:10 PM IST

अलीगढ़: जनपद के विजयगढ़ थाने की महिला बैरक की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाली युवती ने शनिवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस घटना में पुलिस ने प्रेमी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में मृतका के पिता ने प्रेमी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रेमी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजयगढ़ निवासी युवती को एक माह पहले एटा निवासी आरोपी आकाश बहला-फुसलाकर ले गया था. इस मामले में विजयगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. 5 मई को पुलिस ने युवती को एटा से बरामद कर लिया था. वहीं, बुधवार को युवती को कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन मंगलवार रात को ही उसने थाना परिसर में बने महिला बैरक से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल युवती को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई.

थाने की बैरक से कूदने वाली युवती की मौत

इसे भी पढ़ें - हापुड़: मेस का खाना खाने के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यायल की कई छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

इस मामले में युवती के पिता ने प्रेमी युवक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस प्रकरण की जांच एसपी देहात शुभम पटेल कर रहे हैं. इस मामले में प्रेमी आकाश और उसके एक साथी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस घटना में दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और जांच चल रही है.

बताया जा रहा है कि मृतक युवती युवक के साथ रहने की जिद कर रही थी. वहीं, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि, युवती की उम्र को लेकर पेंच फंसा था. परिजनों ने युवती की उम्र 16 साल बताई थी. लेकिन डॉक्टरों की रिपोर्ट में युवती की उम्र 19 साल बताई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: जनपद के विजयगढ़ थाने की महिला बैरक की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाली युवती ने शनिवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस घटना में पुलिस ने प्रेमी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में मृतका के पिता ने प्रेमी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रेमी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजयगढ़ निवासी युवती को एक माह पहले एटा निवासी आरोपी आकाश बहला-फुसलाकर ले गया था. इस मामले में विजयगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. 5 मई को पुलिस ने युवती को एटा से बरामद कर लिया था. वहीं, बुधवार को युवती को कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन मंगलवार रात को ही उसने थाना परिसर में बने महिला बैरक से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल युवती को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई.

थाने की बैरक से कूदने वाली युवती की मौत

इसे भी पढ़ें - हापुड़: मेस का खाना खाने के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यायल की कई छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

इस मामले में युवती के पिता ने प्रेमी युवक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस प्रकरण की जांच एसपी देहात शुभम पटेल कर रहे हैं. इस मामले में प्रेमी आकाश और उसके एक साथी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस घटना में दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और जांच चल रही है.

बताया जा रहा है कि मृतक युवती युवक के साथ रहने की जिद कर रही थी. वहीं, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि, युवती की उम्र को लेकर पेंच फंसा था. परिजनों ने युवती की उम्र 16 साल बताई थी. लेकिन डॉक्टरों की रिपोर्ट में युवती की उम्र 19 साल बताई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.