अलीगढ़: जनपद में भक्त हनुमान सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस दौरान बारात सेंटर पॉइंट से चलकर धर्मपुर कोर्टयार्ड पहुंची. जहां एक साथ 10 दूल्हे आकर्षण का केंद्र बने रहे. साथ ही बारात निकलते वक्त मैरिस रोड पर जाम लग गया.
अब तक 75 गरीब कन्याओं का कराया जा चुका है विवाह
भक्त हनुमान सेवा समिति द्वारा नौवां सर्वजातीय सामूहिक बारात का आयोजन किया गया था. अब तक संगठन की तरफ से 75 गरीब कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है. वहीं इस समारोह में जोड़ों को पचास हजार रुपये का गृहस्थ जीवन का सामान दिया गया. इस दौरान प्रत्येक जोड़े के साथ आये पचास बारातियों के दावत का इंतजाम भी किया गया. संगठन से जुड़े जितेंद्र मित्तल ने बताया कि संगठन द्वारा निर्धन परिवार की कन्याओं के हाथ पीले करने का बीड़ा उठाया जाता है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: एएमयू में यमन छात्रों ने मनाया कॉफी डे
बिना सरकारी मदद के आयोजित किया जाता है कार्यक्रम
कार्यक्रम के आयोजक चंद्र मोहन ने बताया कि शादी से पहले लड़के और लड़कियों की उम्र को देखी जाती है. शादी के लिए जोड़ों की पूरी फाइल बनती है. एग्रीमेंट होता है कि वह वास्तव में गरीब है कि नहीं. वहीं यह कार्यक्रम बिना किसी सरकारी मदद के आयोजित किया जाता है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाता है. लेकिन संगठन ने गरीब कन्याओं का विवाह समाज के लोगों से मदद के आधार पर किया है.