ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला 9वीं कक्षा की छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - अलीगढ़ में छात्रा की हत्या

अलीगढ़ जिले में 9वीं कक्षा की छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाने की फोटो
थाने की फोटो
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:44 PM IST

अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र के हरैथा गांव के समीप 9वीं कक्षा की छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला. शव को पेड़ से लटका देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक शव 15 वर्षीय लक्ष्मी पुत्र चंद्रमोहन निवासी गांव हरौथा का है. लक्ष्मी गांव के ही स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है. सोमवार को वह घर से दवा लेने के लिए निकली थी. उसके बाद काफी देर तक वह घर नहीं लौटी. किशोरी के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की.

कुछ घंटो पर ग्रामीणों ने किशोरी के परिजनों को सूचना दी, कि किशोरी का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला है. सूचना मिलते ही किशोरी के परिजन रोते-चिल्लाते घटना स्थल पर पहुंचे. घटना के समय छात्रा के पिता जाहरवीर के दर्शन करने गए हुए थे. छात्रा के पिता को फोन करके सूचना दी गई कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने लगभग 2 घंटे तक शव नहीं उठाने नहीं दिया. इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. वहीं, पुलिस ने नाबालिग छात्रा के शव के समीप से 2 मोबाइल बरामद किए हैं. आशंका है कि किशोरी की हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया है.

इसे पढ़ें- होटल लेवाना अग्निकांड : 21 अभियंताओं के खिलाफ होगा एक्शन, बिल्डर के खिलाफ होगी ये कार्रवाई

अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र के हरैथा गांव के समीप 9वीं कक्षा की छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला. शव को पेड़ से लटका देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक शव 15 वर्षीय लक्ष्मी पुत्र चंद्रमोहन निवासी गांव हरौथा का है. लक्ष्मी गांव के ही स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है. सोमवार को वह घर से दवा लेने के लिए निकली थी. उसके बाद काफी देर तक वह घर नहीं लौटी. किशोरी के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की.

कुछ घंटो पर ग्रामीणों ने किशोरी के परिजनों को सूचना दी, कि किशोरी का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला है. सूचना मिलते ही किशोरी के परिजन रोते-चिल्लाते घटना स्थल पर पहुंचे. घटना के समय छात्रा के पिता जाहरवीर के दर्शन करने गए हुए थे. छात्रा के पिता को फोन करके सूचना दी गई कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने लगभग 2 घंटे तक शव नहीं उठाने नहीं दिया. इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. वहीं, पुलिस ने नाबालिग छात्रा के शव के समीप से 2 मोबाइल बरामद किए हैं. आशंका है कि किशोरी की हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया है.

इसे पढ़ें- होटल लेवाना अग्निकांड : 21 अभियंताओं के खिलाफ होगा एक्शन, बिल्डर के खिलाफ होगी ये कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.