अलीगढ़: एक तरफा प्यार में प्रेमी ने शिक्षिका का अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया. प्रेमी ने शिक्षिका के इनकार करने पर यह कदम उठाया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को चार दिन पहले गिरफ्तार किया.
प्रेमी ने किया शिक्षिका का अपहरण
चार दिन पहले अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र से मधु नाम की शिक्षिका को स्कूल से घर लौटते वक्त ऑटो रुकवा कर अपहरण करने का मामला सामने आया था.
सरेआम शिक्षिका के अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था, जिसमें गहनता से कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि नाम का युवक शादी के पहले से ही शिक्षिका मधु से एकतरफा प्रेम करता था, जिसको लेकर उसने शिक्षिका पर शादी करने का दबाव बनाया. लेकिन उसके इनकार करने के बाद वे आक्रोशित रहने लगा था.
एक तरफा प्रेम में नाकामयाब होने के बाद रवि ने अपने अन्य दो साथियों को शामिल कर शिक्षिका का अपहरण कर जबरन शादी करने का प्लान बनाया, जिसका खुलासा कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर, शिक्षिका को सकुशल बरामद कर लिया है.
वह कॉलेज से छुट्टी के बाद अपने घर जा रही थी. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था, जिस पर कि उनकी सास के द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किया गया था. उसी में हम लोगों ने कार्रवाई की है.
अतुल शर्मा,एसपी