अलीगढ़ः जिले में एक टीचर ने कक्षा 7 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को किडनैप कर लिया. स्कूल गई छात्रा के घर न लौटने पर परिजनों पुलिस को इसकी सूचना दी.पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लड़की को बरामद कर लिया है. जिसके बाद लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया.
एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि थाना गंगीरी में गुरुवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ परिजनों ने छात्रा के अपहरण की शिकायत की. सूचना मिलने पर थाना गंगीरी पर अधिकारियों ने पुलिस की टीमें बनाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. वहीं पुलिस टीम ने छात्रा के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि वह सुबह स्कूल गयी थी. छुट्टी होने पर घर वापस नहीं आयी. आरोपी की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में पड़ने वाले हॉस्पीटल, बस स्टैण्ड, मंदिर एवं सार्वजनिक स्थानों पर टीमों को भेज कर तलाश कराया गया.
पुलिस ने सीसीआर और डीसीआर तथा दूसरे जिलों को भी सूचना देकर बच्ची जानकारी ली गई. स्कूल के आने जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की गई. सीसीटीवी के माध्यम से स्कूल के टीचर की संलिप्तता इसमें पता चली. नाबालिग जनता इण्टर कॉलेज कस्बा गंगीरी में पढ़ती है. बच्ची की बरामदगी के लिए तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए अपहर्ता को बरामद कर अभियुक्त टीचर को हिरासत में लिया गया.
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उसके क्लास टीचर ने गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसको अपने प्रभाव में लेकर गाड़ी में बिठाकर अलीगढ़ में अपने घर लेकर गया जो खाली है. उसने छात्रा को पूरी रात घर में रखा है. मामले में साक्ष्य इकट्ठा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की समयबद्ध तरीके से सफल अनावरण हेतु 25000 रुपये का ईनाम और प्रशस्त्रि पत्र दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Kanpur Parade Violence:परेड हिंसा के गुनहगारों पर पुलिस शांत, ठंडा पड़ गया बाबा का बुलडोजर