अलीगढ़: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को छर्रा, कोल और अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया. इस दौरान छर्रा विधानसभा में प्रभावी मतदाता संवाद के तहत संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने सबका साथ और सबका विकास किया है. पहले बघेल, शाक्य आदि गरीब जातियों का पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि सभी को छोड़ देना, लेकिन मोदी-योगी को मत छोड़ना. कभी-कभी धरती पर ऐसे नेता आते हैं जो सबका ध्यान रखते हैं.
योगी शासन में गुंडे जेल के अंदर
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण आस्था का सम्मान है और यह पूर्वांचल के रोजगार से भी जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर उद्घाटन के तीन दिन के अंदर काशी में 1 लाख यात्री दर्शन के लिए आए. पहले केवल 10 हजार लोग आते थे, इससे वहां के रहने वाले लोगों को फायदा हो रहा है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा पहले की सरकार में कान के कुंडल, जंजीर लूट ली जाती थी, थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी, छेड़खानी के चलते लड़कियां स्कूल नहीं जा पाती थी, गुंडों को छुड़ाने के लिए रामपुर से फोन आ जाता था और गुंडे छूट जाते थे. लेकिन योगी जी के शासन में गुंडे जेल के अंदर हैं.
लक्ष्मी तो कमल के फूल पर बैठकर आती है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 10 साल सोनिया गांधी जी सरकार में रहीं और राम के अस्तित्व को नकारती रही लेकिन आज कांग्रेस के लोग अयोध्या मंदिर पहुंच दर्शन करते हैं. और अखिलेश यादव सरदार पटेल की जयंती पर जिन्ना को याद करते हैं. उन्होंने कहा कि कभी हाथी पर बैठकर लक्ष्मी नहीं आती है. पंजे और साइकिल पर बैठकर भी लक्ष्मी नहीं आती है. लक्ष्मी तो कमल के फूल पर बैठकर ही आती है. इसलिए कमल का बटन दबाइए और उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाइयें. उन्होंने कहा कि इस समय संकट की घड़ी है. उत्तर प्रदेश को बचाने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें- स्वतंत्र देव सिंह ने एसपी पर किया जोरदार हमला, कहाः SP आ गई तो प्रदेश में दोबारा होगा गुंडाराज
राष्ट्रवाद के नाम पर मतदान करिये
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस समय राष्ट्रवाद का सवाल है. अखिलेश यादव की सरकार में बिजली के तार में करंट नहीं आता था. लेकिन जब बिजली का बिल आता था. तो आम जनता को करंट लगता था. गांव में लोग हाथ से पंखा चलाते थे. लेकिन योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में 24 घंटे बिजली देने का काम किया गया. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश क्या राम मंदिर पर बुलडोजर चलाने के लिए आ रहे हैं. सरदार पटेल की मूर्ति उखाड़कर जिन्ना की मूर्ति लगाने आ रहे हैं. आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी को बचाने के लिए आ रहे हैं. प्रदेश में गरीबों का कल्याण और चिंता करने वाले योगी आदित्यनाथ हैं. उन्होंने कहा कि जातिवाद, क्षेत्रवाद के नाम पर मतदान मत करिये. राष्ट्रवाद के नाम पर मतदान करिये और आपके वोट ती ताकत से ही कश्मीर में धारा 370 को हटाया गया है.
सपा ने खत्म की मुस्लिमों की लीडरशिप
रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों का नुकसान किया है. सपा के साथ कांग्रेस भी मुसलमानों की दुश्मन है. इन्होंने मुसलमानों पर फर्जी मुकदमा लगाकर राजनीति की है. मुसलमानों को आगे बढ़ाने की योजनाओं पर कभी पैसा नहीं दिया, केवल जुमलेबाजी की. सपा ने 18 प्रतिशात मुसलमानों को रिजर्वेशन देने की बात कह सरकार बना ली थी, लेकिन आज का मुसलमान मतदाता पढ़ा लिखा है. वह भाजपा की सरकार को देख चुका है. भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक समाज को बड़ा फायदा दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमान खुद्दार है. गद्दार नहीं हो सकता और जिन्हें सरकार से फायदा हुआ है. वह अपनी आंखें और दिमाग दोनों खोलकर सोचेंगे और भाजपा की सरकार बनायेंगे.