ETV Bharat / state

AMU के जेएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 1:09 PM IST

यूपी के अलीगढ़ जिले में AMU के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सर्जरी डॉक्टर पॉजिटिव पाई गई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने परिवार को क्वारंटाइन किया कर दिया है. ये मामला सामने आने के बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 5 हो गई है.

aligarh nerws
जेएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव.

अलीगढ़: मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी डॉक्टर की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद डॉक्टर को परिवार सहित क्वारंटाइन कर दिया गया है. अब जिले में डॉक्टर सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने डॉक्टर की जांच रिपोर्ट की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी डॉक्टर की जांच कराई गई, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

जेएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी डॉक्टर के कोरोना वायरस निकलने पर खलबली मच गई है. डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टर के दोहर्रा स्थित आवास के एक किलोमीटर दायरे को हॉटस्पॉट कर नगर निगम सैनिटाइज किया है. दरअसल डॉक्टर जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज से एमएस कर रही हैं और इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर तैनात हैं.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर पर जागा प्रशासन, दिया कांशीराम आवास, राशन और 11 हजार रुपये

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि डॉक्टर ने एक पेशेंट की सर्जरी की थी, लेकिन पेशेंट में कोरोना के लक्षण नहीं थे. वहीं बाद में डॉक्टर में लक्षण दिखने पर सैंपलिंग कर जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली. जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर में काम करने वाले करीब 50 डॉक्टरों की सैंपलिंग कराने की कवायद की जा रही है. वहीं आरडीए अध्यक्ष ने ये मामला सामने आने के बाद अपील जारी की है कि कोई भी रेजिडेंट डॉक्टर बिना पीपीई किट के मेडिकल कॉलेज न आए.

अलीगढ़: मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी डॉक्टर की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद डॉक्टर को परिवार सहित क्वारंटाइन कर दिया गया है. अब जिले में डॉक्टर सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने डॉक्टर की जांच रिपोर्ट की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी डॉक्टर की जांच कराई गई, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

जेएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी डॉक्टर के कोरोना वायरस निकलने पर खलबली मच गई है. डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टर के दोहर्रा स्थित आवास के एक किलोमीटर दायरे को हॉटस्पॉट कर नगर निगम सैनिटाइज किया है. दरअसल डॉक्टर जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज से एमएस कर रही हैं और इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर तैनात हैं.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर पर जागा प्रशासन, दिया कांशीराम आवास, राशन और 11 हजार रुपये

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि डॉक्टर ने एक पेशेंट की सर्जरी की थी, लेकिन पेशेंट में कोरोना के लक्षण नहीं थे. वहीं बाद में डॉक्टर में लक्षण दिखने पर सैंपलिंग कर जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली. जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर में काम करने वाले करीब 50 डॉक्टरों की सैंपलिंग कराने की कवायद की जा रही है. वहीं आरडीए अध्यक्ष ने ये मामला सामने आने के बाद अपील जारी की है कि कोई भी रेजिडेंट डॉक्टर बिना पीपीई किट के मेडिकल कॉलेज न आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.