अलीगढ़: जिले में जेएनयू के छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज और हॉस्टल फीस वृद्धि के विरोध में छात्र-छात्राओं ने पैदल मार्च निकाला. बहुजन जागरूक महासभा के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल रविवार को बहुजन जागरूक महासभा के तत्वावधान में लगभग 17 संगठनों के बैनर तले विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम पर था, जिसे कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसीएम को छात्र-छात्राओं के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
जेएनयू में बढ़ाई गई फीस वृद्धि को लेकर नाराजगी जताते हुए जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाली छात्रवृत्ति को लेकर बदलाव सहन नहीं किया जाएगा. वर्तमान में देश के अंदर दोहरी शिक्षा नीति लागू की जा रही है, जिसमें अमीरों और गरीबों को अलग-अलग शिक्षा प्रदान की जा रही है, जो कि देश के हित में ठीक नहीं है.
छात्र पढ़ाई छोड़कर घर जाने को तैयार
छात्रा मधु बौद्ध ने कहा कि जेएनयू में जो फीस वृद्धि कर दी गई है, ज्यादातर उसमें एससी, एसटी और ओबीसी छात्र पढ़ रहे हैं. बहुत ही गरीब तबके के छात्र हैं. शिक्षा विरोधी सरकार ने आज उसमें फीस वृद्धि कर दी है, जिसकी वजह से वह छात्र अपनी शिक्षा छोड़कर बोरिया बिस्तर बांध कर घर जाने के लिए तैयार हैं. हम उनके साथ खड़े हैं. हम उनके लिए सरकार से मांग कर रहे हैं. बहुजन जागरूक महासभा के पदाधिकारी दिनेश गौतम ने कहा कि आज जो मार्च निकाला गया है, उसमें सबसे पहले विषय समान शिक्षा और सस्ती शिक्षा की मांग है.