अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले एमए के छात्र को निलंबित कर दिया गया है. छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रॉक्टर कार्यालय में की थी. इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तारिक मंसूर ने कार्यवाही करते हुए छात्र को निलंबित कर दिया है. बताया गया कि आरोपी छात्र अंग्रेजी से एमए कर रहा है, जिसका नाम अशहर सलीम अंसारी है.
वहीं, यह मामला एएमयू की अनुशासन समिति के समक्ष भी गया था. जिसके बाद आरोपी छात्र अशहर को चेतावनी दी गई थी और छात्राओं को परेशान न करने की हिदायत भी दी थी. लेकिन कोई सुधार नहीं आया और वो छात्राओं को मैसेज और फोन कर परेशान करता रहा. वहीं, कुलपति प्रो. तारिक मंसूर के आदेश पर छात्र को निलंबित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - काली मंदिर का महंत युवक के साथ कुकर्म के प्रयास में गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सीतापुर जिले के महमूदाबाद निवासी व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमए के छात्र अशहर सलीम अंसारी पर छात्राओं को परेशान करने का आरोप था. छात्राओं ने इसकी शिकायत अनुशासन समिति व प्रॉक्टर कार्यालय में की थी. आरोप है कि वह छात्राओं को अमर्यादित मैसेज और कॉल कर परेशान किया करता था. छात्राओं ने 11 अप्रैल को इसकी शिकायत की थी. वहीं, इंग्लिश डिपार्टमेंट के चेयरमैन ने आरोपी छात्र को बुलाकर पूछताछ भी की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप