अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 14 दिसंबर को सीएएऔर एनआरसी के खिलाफ हुए बवाल के मुख्य साजिशकर्ता पूर्व छात्र आमिर मिंटो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आमिर मिंटो पर कई मुकदमें चल रहे हैं. कई दिनों से वह वांछित था और इन्हीं मुकदमों के आधार पर आमिर को जिला बदर भी किया गया है.
जिला बदर होने के बाद भी आमिर मिंटो एएमयू की छात्र राजनीति में सक्रिय था. देर रात आमिर के मेडिकल रोड पर घूमते मिलने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी की खबर पर कैंपस में हलचल बढ़ गई. वहीं कई स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया है.
आमिर मिंटो के समर्थक छात्र जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर इकट्ठे हुए और रिहाई की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया और नारेबाजी की. कुछ देर के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी को भी बंद कर दिया गया. इस दौरान काफी संख्या में फोर्स पहुंच गई. एएमयू प्रॉक्टोरियल की टीम मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया. हालांकि कुछ देर बाद ही मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी सेवा शुरू हो गई है.
आमिर मिंटो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इन दिनों आमिर लॉकडाउन के दौरान गरीबों में राशन वितरण का काम करवा रहा था. आमिर मिंटो मूल रूप से हापुड़ का निवासी है. आमिर के साथ ही एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी भी जिला बदर है. आमिर एएमयू में विरोध प्रदर्शन में लगातार शामिल हो रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस ने मौका देखकर आमिर को गिरफ्तार किया है. वहीं जल्द से जल्द आमिर को कोर्ट में पेश किए जाने की कवायद पुलिस ने कर दी है.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार