अलीगढ़: जिले के दादो थाना इलाका के सहारनपुर कला में 20 दिन पहले एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया था. जब परिजनों को गांव के ही लोगों पर हत्या का शक हुआ तो मृतक के पिता शहजाद ने दो नामजद समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. इस मामले में डीएम ने शव को कब्र से बाहर निकालने का आदेश दिया. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने गुरुवार को शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्डम के लिए भेजा है. बीते 30 सितम्बर को स्कूल से दो सगे भाइयों के पढ़कर लौटते समय रास्ते में बीच का नगला गांव के पास 14 वर्षीय समीर की मौत का मामला सामने आया था.
जानकारी के अनुसार, बीते 30 सितबंर को स्कूल से पढ़कर लौटते समय रास्ते में 14 वर्षीय समीर की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता शहजाद ने अब 3 दिन पूर्व गांव के लोगों पर शक होने के आधार पर दो नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक बच्चे के पिता शहजाद ने बताया की समीर छोटे भाई शहजान के साथ भी था.
इसी दौरान गांव के रहने वाले फरमान और मुनितयाज ने समीर की गला दबाकर हत्या कर दी. सभी की सलाह से बच्चे के शव को दफन कर दिया था. जानकारी होने पर मुकदमा दर्ज कराया था. आज डीएम साहब के निर्देश पर बच्चे के शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या