अलीगढ़: जिले में पहुंचीं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने हाथरस गैंगरेप मामले पर कहा कि पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं हाथरस गैंगरेप मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत के आरोपियों को गोली मारने के ट्विट पर उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी विचार धाराएं हैं. यह उनकी विचार धारा है कि आरोपियों गोली मार दी जाए. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जो भी समाज के लिए घातक हो, कानून को उनके साथ सख्ती बरतनी चाहिए और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी बच्चों को शिक्षित किया जाए और उनका विकास किया जाए. वहीं स्कूल खोलने के संबंध में उन्होंने कहा कि बहुत संख्या में अभिभावकों ने सहमति व्यक्त की है. अभिभावकों की राय के आधार पर ही सरकार स्कूल खोलने पर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूली बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें और कोरोना से सुरक्षित रहें, तभी स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा.