अलीगढ़: दिल्ली-अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे-91 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार रात को रोडवोज बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी दी. बस एक खराब ट्रैक्टर के पीछे सड़क पर खड़ी थी. हादसे में मासूम बच्चों समेत 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं, 7 यात्रियों की हालत गंभीर है. एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया.
यात्री प्रताप सिंह ने बताया कि रोडवेज बस एटा से दिल्ली जा रही थी. इसमें करीब 45 यात्री सवार थे. नेशनल हाईवे-91 पर एक ट्रैक्टर खराब होने के चलते सड़क किनारे खड़ा हुआ था, जिसके चलते वाहनों की ट्रैक्टर के पीछे वाहनो की कतार लग गई. कतार में खड़े वाहन धीरे- धीरे खराब ट्रैक्टर को क्रॉस कर जाने लगे. रोडवेज बस भी खराब खड़े ट्रैक्टर के पीछे खड़ी थी. इसी दौरान तेज रफ्तार के साथ आ रहे ट्रक ने रोडवेज बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
यात्री प्रताप के अनुसार, एक्सीडेंट होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस की पीछे की सीटों पर बैठ कर सफर कर रहे करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री बुरी तरह घायल हो गए. एक्सीडेंट में खून से लथपथ घायल यात्रियों की चीख-पुकार की सुनकर अन्य यात्री पिछली सीट पर फंसे घायल यात्रियों को निकालने की कोशिश करने लगे. इस बीच मौके पर पुलिस पहुंची और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और अन्य यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया.
ये भी पढ़ेंः Mirzapur और लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत और 13 अन्य घायल