अलीगढ़: सासनी गेट थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर इगलास में चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर सपा-आरएलडी की संयुक्त रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में सम्मिलित होने जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर टेम्पू से टकरा गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया.
बता दें जिले के इगलास क्षेत्र में आज मथुरा रोड पर स्थित अनाज उपमंडी के समीप पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर हो रही सपा-आरएलडी की संयुक्त रैली में अकराबाद विधानसभा के सपा प्रत्याशी आरिफ उर्फ बॉबी अपने समर्थकों के साथ स्कार्पियो कार के द्वारा रैली में आ रही थे. उस दौरान रास्ते में पीछे से तेज गति से आ रहे एक टेम्पू ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में जमीन कब्जा करने को लेकर फायरिंग, बीजेपी नेता समेत 2 लोग घायल
कार में सवार लोग और टेम्पू में बैठे दो लोग समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार किया गया. घायलों ने बताया वो समाजवादी पार्टी और आरएलडी की रैली में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे. जहां अखिलेश यादव भी आ रहे हैं. रास्ते में पीछे से टेंपू ने टक्कर मार दी, जिसमें लोग घायल हो गए हैं.