ETV Bharat / state

अलीगढ़: शहर के मौजूदा हालात को लेकर सपा नेताओं ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग

यूपी के अलीगढ़ में सपा के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एसएसपी को ज्ञापन दिया. सपा नेताओं ने भाजपा सांसद सतीश गौतम और कोल विधायक के बयानों और बवाल के दौरान गोली लगने से घायल हुए युवक तारिक के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन दिया है.

etv bharat
सपा नेताओं ने एसएसपी से की मुलाकात.
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:59 AM IST

अलीगढ़: पूर्व विधायक सहित सपा के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एसएसपी को ज्ञापन दिया. समाजवादी नेताओं ने भाजपा सांसद सतीश गौतम और कोल विधायक के बयान का विरोध किया था. सपाइयों ने 23 फरवरी को ऊपरकोट बाबरी मंडी में हुए बवाल के दौरान गोली लगने से घायल हुए युवक तारिक के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन दिया है.

सपा नेताओं ने एसएसपी से की मुलाकात.

फायरिंग करने वाले आरोपी की मांग
शनिवार को सपा के जिला और महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक जफर आलम के नेतृत्व में एसएसपी से मुलाकात कर शहर के हालातों को नियंत्रण करने को लेकर एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही भाजपा सांसद सतीश गौतम और कोल विधायक द्वारा मीडिया में आकर की जारी बयान बाजी को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने अनर्गल बताते हुए उस पर लगाम लगाने की मांग की. साथ ही 23 फरवरी को बाबरी मंडी के ऊपरकोट इलाके में हिंसा में फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विनोद सविता ने कहा कि अलीगढ़ का माहौल देखते हुए शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जो अलीगढ़ लोकसभा के एमपी है सतीश गौतम जिन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्रों के लिए यह कहा है कि छात्र हद में रहे. इस तरह के बयानों से शहर का माहौल गर्म होता है. माननीय सांसद एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं. उनकी जिम्मेदारी है कि वह सभी धर्म और जातियों के लोग उनके लिए बराबर है. इस तरह के बयानों पर रोक लगनी चाहिए. ऐसा बयान देंगे तो माहौल खराब होता है दूसरे धर्मों के लोग भड़कते हैं, जिससे स्थिति खराब होगी.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ : CAA के विरोध में 6 दिन से जारी धरना महिलाओं ने किया खत्म

डॉ. विनोद सविता ने कहा कि इसी तरह कोल विधायक ने बयान दिया है कि अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में हिंदू लोगों का इलाज सही नहीं होता, यह बहुत निंदनीय बयान है. सारे लोगों का इलाज होता है हिंदू लोगों का इलाज होता है. मेडिकल में कोई पक्षपात जैसा काम नहीं होता. तीसरा जो आमिर पर हमला हुआ है उसका जो मुख्य आरोपी है उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. एसएसपी ने कहा है कि पूरी जांच चल रही है हम कार्रवाई करेंगे और जो निर्दोष लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं. उन पर रोक लगाई जाए,उन्होंने कहा ऐसा नहीं होगा.

कुछ प्रतिनिधि मेरे सामने आए थे. शहर के हालातों को लेकर उनकी कुछ मांग थी. मैंने उनको आश्वासन दिया. मैंने उनको समझाया है और मैंने टाइमिंग मांगा, हमारे साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के आधार पर कार्रवाई निष्पक्ष होगाी.
-मुनिराज जी, एसएसपी, अलीगढ़

अलीगढ़: पूर्व विधायक सहित सपा के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एसएसपी को ज्ञापन दिया. समाजवादी नेताओं ने भाजपा सांसद सतीश गौतम और कोल विधायक के बयान का विरोध किया था. सपाइयों ने 23 फरवरी को ऊपरकोट बाबरी मंडी में हुए बवाल के दौरान गोली लगने से घायल हुए युवक तारिक के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन दिया है.

सपा नेताओं ने एसएसपी से की मुलाकात.

फायरिंग करने वाले आरोपी की मांग
शनिवार को सपा के जिला और महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक जफर आलम के नेतृत्व में एसएसपी से मुलाकात कर शहर के हालातों को नियंत्रण करने को लेकर एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही भाजपा सांसद सतीश गौतम और कोल विधायक द्वारा मीडिया में आकर की जारी बयान बाजी को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने अनर्गल बताते हुए उस पर लगाम लगाने की मांग की. साथ ही 23 फरवरी को बाबरी मंडी के ऊपरकोट इलाके में हिंसा में फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विनोद सविता ने कहा कि अलीगढ़ का माहौल देखते हुए शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जो अलीगढ़ लोकसभा के एमपी है सतीश गौतम जिन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्रों के लिए यह कहा है कि छात्र हद में रहे. इस तरह के बयानों से शहर का माहौल गर्म होता है. माननीय सांसद एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं. उनकी जिम्मेदारी है कि वह सभी धर्म और जातियों के लोग उनके लिए बराबर है. इस तरह के बयानों पर रोक लगनी चाहिए. ऐसा बयान देंगे तो माहौल खराब होता है दूसरे धर्मों के लोग भड़कते हैं, जिससे स्थिति खराब होगी.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ : CAA के विरोध में 6 दिन से जारी धरना महिलाओं ने किया खत्म

डॉ. विनोद सविता ने कहा कि इसी तरह कोल विधायक ने बयान दिया है कि अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में हिंदू लोगों का इलाज सही नहीं होता, यह बहुत निंदनीय बयान है. सारे लोगों का इलाज होता है हिंदू लोगों का इलाज होता है. मेडिकल में कोई पक्षपात जैसा काम नहीं होता. तीसरा जो आमिर पर हमला हुआ है उसका जो मुख्य आरोपी है उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. एसएसपी ने कहा है कि पूरी जांच चल रही है हम कार्रवाई करेंगे और जो निर्दोष लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं. उन पर रोक लगाई जाए,उन्होंने कहा ऐसा नहीं होगा.

कुछ प्रतिनिधि मेरे सामने आए थे. शहर के हालातों को लेकर उनकी कुछ मांग थी. मैंने उनको आश्वासन दिया. मैंने उनको समझाया है और मैंने टाइमिंग मांगा, हमारे साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के आधार पर कार्रवाई निष्पक्ष होगाी.
-मुनिराज जी, एसएसपी, अलीगढ़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.