अलीगढ़: सपा नेता हाजी जमीर उल्ला खान ने पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के नार्को टेस्ट और उसके बच्चों के डीएनए टेस्ट कराए जाने की मांग की है. सपा नेता ने कहा कि सीमा हैदर आखिर कहां से आई है, किसने भेजा है और उसका मकसद क्या है. इसकी सच्चाई पता लगाने के लिए सरकार और खुफिया विभाग को जांच करना चाहिए. सीमा हैदर देश के लिए खतरा हो सकती है, इसीलिए जांच करनी जरूरी है. वहीं, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन से एटीएम की टीम द्वारा दो दिन से पूछताछ की जा रही है.
सपा नेता और पूर्व विधायक ने आगे कहा कि अगर सरकार सीमा हैदर और उसके बच्चों की जांच नहीं करती है तो यूसीसी और महंगाई के मुद्दे पर सरकार गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी चाहते हैं सीमा की स्थिति बिल्कुल साफ हो. सीमा कौन है, कहां से आई है और कैसे आई है. जिसके घर में सीमा ठहरी है, वह कौन है. उसकी दोस्ती सीमा हैदर से कैसे हुई, इसका सच भी सामने आना चाहिए. हाजी जमीर उल्ला खान ने कहा कि सीमा हैदर के जो चार बच्चे हैं, यह पाकिस्तानी है या हिंदुस्तानी है. यह भी बिल्कुल साफ होना चाहिए. ये बच्चे हिंदुस्तान से मैनेज किए गए हैं या फिर पाकिस्तान से लेकर आई है, यह भी बड़ा सवाल है.
उन्होंने कहा कि सीमा हैदर से हमारी सुरक्षा को खतरा हो सकता है. पाकिस्तान की नियत बहुत गंदी है, जो हमेशा हिंदुस्तान को नुकसान पहुंचाती है. हम किसी कीमत पर भी नहीं चाहते कि हमारे देश का नुकसान हो. सीमा हैदर का नारको टेस्ट होना चाहिए. वहीं, पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह आम आदमी नहीं कर रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जाने की सख्त निंदा करता हूं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सीमा हैदर भारत के लिए खतरा: सपा नेता जमीर उल्लाह
यह भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह खान बोले, लव जिहाद कभी बंद नहीं होगा