अलीगढ़ : अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता ने नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की अनुमति मांगी है. समाजवादी पार्टी से पार्षद और महानगर उपाध्यक्ष यामीन खान अब्बासी ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से अनुमति लेने के लिए पत्र भी सौंपा है. यामीन खान ने बताया कि 22 या 23 अप्रैल को ईद उल फितर के त्योहार पर ईदगाह, शाह जमाल, जीवनगढ़, जमालपुर, जामा मस्जिद आदि जगहों पर मनाया जाएगा. इस मौके पर डीएम से नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराने की अनुमति मांगी गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने पत्र को रिसीव करते हुए एडीएम को पूरा मामला देखने के लिए कहा है.
सपा नेता यामीन खान अपने खर्चे पर 22 से 23 अप्रैल की सुबह ईद उल फितर की नमाज पढ़ने वाले नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि 30 दिन रोजे , तराहवी की नमाजें और खुदा की इबादत करने वाले नमाजियों का श्रद्धा के साथ सम्मान करना चाहते हैं. उन्होंने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है. बता दें अभी तक कभी नमाजियों पर पुष्प वर्षा नहीं की गई.
यामीन खान की दलील है कि अयोध्या, बनारस, मथुरा , मेरठ और कांवरियों पर पुष्प वर्षा हो सकती है तो नमाजियों पर क्यों नहीं हो सकती. उन्होंने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से अनुमति मांगी है. यामीन खान अब्बासी ने कहा कि वह पुष्पवर्षा अपने खर्चे पर करेंगे. उन्होंने बताया कि नोएडा की कंपनी से हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा को लेकर बात चल रही है. अगर अनुमति मिल जाती है तो हेलीकॉप्टर नोएडा से ही अलीगढ़ आएगा और 15- 20 मिनट के लिए नमाजियों पर पुष्प वर्षा कर लौट जाएगा.
यामीन खान ने बताया कि उन्होंने इसी साल फरवरी महीने में अपने भांजे की शादी की थी . तब वह दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने के लिए अतरौली पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने हेलीपैड बनाने, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, एंबुलेंस को फीस दी गई थी. नमाजियों पर पुष्प वर्षा जैसे कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर लैंडिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पढ़ें : किसने फाड़े अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग को लेकर लगाए गए 350 पोस्टर ?