ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: अलीगढ़ में 7 साल के बच्चे सहित 6 लोग पाए गए पॉजिटिव - अलीगढ़ में लॉकडाउन का असर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को आई रिपोर्ट में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

अलीगढ़ में 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले
अलीगढ़ में 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले
author img

By

Published : May 6, 2020, 1:34 PM IST

अलीगढ़: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी कोरोना की जांच की गई, जिसमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक सात साल का बच्चा और एक महिला भी शामिल है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है, जिसमें दो की मौत भी हो चुकी है.

हालांकि मंगलवार को 11 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. इस तरह अभी तक अलीगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 37 हैं. इस बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करना ही इसका एकमात्र इलाज है.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज से बुधवार को छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी के घर से एक किलोमीटर के एरिया को सील करके नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक वृद्ध, युवती, सात वर्षीय बालक समेत 6 लोग शामिल हैं.

डीएम ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें और अपने घरों पर सुरक्षित रहें. यदि कोई शख्स कोरोना संक्रमित के संपर्क में आता है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

अलीगढ़: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी कोरोना की जांच की गई, जिसमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक सात साल का बच्चा और एक महिला भी शामिल है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है, जिसमें दो की मौत भी हो चुकी है.

हालांकि मंगलवार को 11 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. इस तरह अभी तक अलीगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 37 हैं. इस बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करना ही इसका एकमात्र इलाज है.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज से बुधवार को छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी के घर से एक किलोमीटर के एरिया को सील करके नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक वृद्ध, युवती, सात वर्षीय बालक समेत 6 लोग शामिल हैं.

डीएम ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें और अपने घरों पर सुरक्षित रहें. यदि कोई शख्स कोरोना संक्रमित के संपर्क में आता है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.