अलीगढ़: लॉकडाउन के मद्देनजर शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने रमजान महीने के दौरान घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को कहा है. अगले हफ्ते से रमजान का महीना शुरू हो रहा है.
दरअसल, कहा जा रहा है कि इस बार चांद देखने के हिसाब से 23 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होगा. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से घरों में नमाज अदा करने के लिए कहा जा रहा है.
कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वह मस्जिद न जाएं. घर में ही रोजा खोलें और नमाज अदा करें. साथ ही सही तरीके से लॉकडाउन का पालन करने का भी अनुरोध किया है.