अलीगढ़: अलीगढ़ पुलिस में कितनी रिश्वतखोरी व्याप्त है, ये सासनी गेट के दारोगा स्वयं बता रहे हैं. दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. थाना सासनीगेट में तैनात दारोगा सुरेंद्र बाबू जानलेवा हमले के केस में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत कैसे लेते हैं. इसी का वीडियो वायरल हो रहा है. दारोगा सुरेन्द्र बाबू कहते हैं कि रिश्वत लेता हूं लेकिन ऐसे नहीं लेता, जिसमें अपनी गर्दन फंसे. एसएसपी ने प्रकरण में सीओ प्रथम विशाल पांडेय को जांच सौंपी है.
- क्वार्सी क्षेत्र के देवी नगला निवासी आकाश यादव पर छह अक्टूबर को सासनीगेट इलाके के जयगंज में जानलेवा हमला हुआ था
- मामले पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था.
- पीड़ित का आरोप है कि मामले की विवेचना कर रहे थाने के दारोगा सुरेंद्र बाबू आरोपियों से सांठ-गांठ कर रहे हैं और मामले में साक्ष्य व गवाहों को दरकिनार कर एफआर लगाने की तैयारी कर ली है.
- इस प्रकरण में पीड़ित आकाश यादव ने दारोगा से मुलाकात भी की. वीडियो में दारोगा पीड़ित व उसकी मां को धमका रहा है.
- दारोगा पीड़ित पर ही झूठा केस लिखने की बात कह रहा है.
सुरेन्द्र बाबू कहते हैं कि मैं कसम नहीं खाता, कसम खाने वाले झूठे होते हैं. काम के बदले पैसे लेता हूं. ऐसा पैसा नहीं लेता जिसमें अफसरों के सामने गर्दन फंसे. एसआई का यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो के सामने आने पर एसएसपी आकाश कुलहरि ने सीओ प्रथम विशाल पांडेय को जांच सौंपी है. वहीं मामले की जांच जारी है.