अलीगढ़: जिले में एक बार फिर से धारा 144 लगा दी गई है. हालांकि पहले से ही यहां धारा 144 लगी हुई थी. लेकिन उसकी मियाद खत्म हो गई थी. इस बार आगामी त्यौहारों, कोविड-19 और शहर का माहौल बिगाड़ने की कुचेष्ठा करने वालों के चलते एडीएम सिटी राकेश मालपाणी ने गुरुवार देर शाम धारा 144 लगा दिया. इस आशय का पत्र भी जारी किया गया है. 31 अगस्त तक ये सेक्शन इम्पोज रहेगा.
![आदेश की कॉपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-05-section-144-impose-vis-7203577_02072020235206_0207f_03936_468.jpeg)
![आदेश की कॉपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-05-section-144-impose-vis-7203577_02072020235202_0207f_03936_233.jpeg)
वर्तमान में कोविड-19 के चलते अनलॉक-2 व अन्य प्रचलित शहर की आपात स्थिति का हवाला दिया गया है. स्थानीय अभिसूचना एवं अन्य माध्यमों से भी बताया गया है कि इस अवसर पर कुछ असामाजिक तत्व अलीगढ़ महानगर की शांति व्यवस्था भंग करने की कुचेष्ठा कर सकते हैं. जिसको लेकर शहर के क्षेत्र में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू की गई है.
यह आदेश 2 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेगा. इस आदेश की प्रति कलेक्ट्रेट, नगर के थानों, तहसील मुख्यालय, नगर निगम कार्यालय अलीगढ़ के नोटिस बोर्ड पर लगवाया गया है. मीडिया में प्रकाशित कराकर इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है.