अलीगढ़: एएमयू स्थित जेएन मेडिकल कॉलेज में 60 डॉक्टरों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक दो डॉक्टर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन डॉक्टरों को मिलाकर जिले में अब तक कुल 9 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें से एक मरीज ठीक हुआ है, जबकि एक की मौत हुई है. शेष सात मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
JN मेडिकल कॉलेज के 60 डॉक्टर की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार अथक प्रयास कर रहा है. जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया है कि जेएन मेडिकल कॉलेज के 60 डॉक्टर की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि जेएन मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक डॉक्टर की रिपोर्ट गुरुवार तथा एक डॉक्टर की रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम तक प्राप्त हुई है.
अलीगढ़ में दो डॉक्टर समेत 9 कोरोना संक्रमित
डीएम ने बताया कि जिले भर से अब तक कुल नौ कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें से एक मरीज ठीक हो गया, जबकि एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है. वहीं जो मरीज ठीक हुआ है, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, लेकिन उसकी क्वारंटीन अवधि को पूरा कराया जा रहा है. शेष सात में से पांच मरीज हरदुआगंज सीएचसी एवं दो मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
मेडिकल कॉलेज और एएमयू को किया गया सैनिटाइज
डीएम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में सैनिटाइजेशन तथा रैंडम जांच के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से कहा गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जो डॉक्टर आज पॉजिटिव आईं हैं. उनके वर्तमान निवास के आस-पास वाले इलाके में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.