ETV Bharat / state

यूपी में जमानत जब्त हो जायेगी ओवैसी के प्रत्याशियों की- सलीम इकबाल शेरवानी - akhilesh yadav

पांच बार के सांसद और समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता सलीम इकबाल शेरवानी अलीगढ़ में रविवार को जनसभा को संबोधित करने आए. इस दौरान उन्होंने होटल लेमन ट्री में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस में रहा हूं, लेकिन भाजपा से सिर्फ एक ही पार्टी लड़ाई लड़ सकती है जो समाजवादी पार्टी है.

सलीम इकबाल शेरवानी
सलीम इकबाल शेरवानी
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 9:19 AM IST

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता सलीम इकबाल शेरवानी अलीगढ़ में रविवार को जनसभा को संबोधित करने आए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस में रहा हूं, लेकिन भाजपा से सिर्फ एक ही पार्टी लड़ाई लड़ सकती है जो समाजवादी पार्टी है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि कोविड-19, पेट्रोल-डीजल, गैस-सिलेंडर और किसानों के आंदोलन को लेकर भाजपा सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है और उत्तर प्रदेश के लोग सरकार बदलना चाहते हैं.

सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि मैं अपने आपको मुस्लिम चेहरा नहीं मानता. समाजवादी पार्टी में मुसलमानों को कितनी सीटें दी जाएगी. इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा. लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव से बात हुई है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां मुसलमानों की संख्या ज्यादा है. वहां मुसलमानों को टिकट देना चाहिए.

यूपी में जमानत जब्त हो जायेगी ओवैसी के प्रत्याशियों की
वहीं ओवैसी की पार्टी समाजवादी पार्टी को कितना प्रभावित करेगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुसलमानों पर डिपेंड करता है. उन्होंने बताया कि ओवैसी की पार्टी बिहार में चुनाव लड़ी. जिससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिला. वहीं पश्चिम बंगाल के चुनाव में भी कोशिश की थी. लेकिन मुसलमान वोटर नहीं भटका और ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई. उत्तर प्रदेश में भी ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जप्त होगी. उन्होंने कहा कि यूपी में लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में है.

जिन्ना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी. तब पाकिस्तान का कोई कांसेप्ट नहीं था. उन्होंने कहा कि उस समय जिन्ना साहब ने मुसलमानों के साथ बहुत नाइंसाफी की थी. उन्होंने मुल्क को बंटवाने का काम किया. जिन मुसलमानों ने उन पर भरोसा किया, वे पाकिस्तान चले गये. जो मुसलमान हिंदुस्तान में रह गए. वह अपनी मर्जी से है. उनके पास भी च्वाइस थी. लेकिन वह नहीं गए. उन्होंने भारत को ही अपना देश माना. इसी में ही उन्होंने पहली सांस ली और आखरी सांस भी लेंगे. चुनाव के समय में जिन्ना को मुद्दा बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने कभी भी जिन्ना का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि जिन्ना ने हमारे मुल्क को बंटवाया है. उन्होंने कहां की अखिलेश यादव ने फ्रीडम फाइटर के नाम में उनका जिक्र किया था और तब हिंदुस्तान एक था. उस समय वह फ्रीडम स्ट्रगल में मौजूद थे और गांधी जी से मिलते थे. उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिकरण करने की जरूरत नहीं है.


उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहा जाए तो पाकिस्तान से अच्छा दोस्त भारतीय जनता पार्टी का कोई नहीं है. कोई भी चुनाव हो. उसमें पाकिस्तान का नाम लिए बगैर भाजपा वाले नहीं रह सकते. सपा नेता सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि पाकिस्तान हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन पाकिस्तान का सांसद या विधायक हिंदुस्तान को गाली दिए हुए चुनाव नहीं लड़ सकता. लेकिन आज चीजें बदल गई है. आज हर वक्त पाकिस्तान का नाम लिया जाता है. जो हमारा दोस्त नहीं है और हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है. जिसकी पहचान ही है कि वह हिंदुस्तान को भला बुरा कहता है. लेकिन पाकिस्तान के नाम पर हमारे देश में चुनाव लड़ा जाता है.

यूपी में जमानत जब्त हो जायेगी ओवैसी के प्रत्याशियों की
यूपी में जमानत जब्त हो जायेगी ओवैसी के प्रत्याशियों की
नवजोत सिंह सिद्धू के द्वारा इमरान खान को बड़ा भाई कहने के सवाल पर कहा की नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान दोनों क्रिकेटर रहे है. साथ में खेले हैं. उन्होंने कहा कि किसी जमाने में हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच बहुत मैच होते थे. आपस में दोनों की दोस्ती थी. उन्होंने कहा मेरी नजरों में सिद्धू को यह सपष्टीकरण देना चाहिए था कि यह पर्सनल लेबल पर मेरी उनकी दोस्ती है. लेकिन देश के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इमरान खान आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. उनके लिए सबसे पहली चीज अपना मुल्क है.

यह भी पढ़ें- लाभार्थियों को चाबी देकर बोले CM- 1500 परिवारों के लिए है नया सवेरा

इसी तरीके से कांग्रेस के पंजाब के अध्यक्ष के लिए भी जरूरी है कि दोस्ती को अलग हटाकर मुल्क की तरफ देखें. क्योंकि देश को कमजोर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हम तो पाकिस्तान का नाम ही नहीं लेते. हमारे लिए तो पाकिस्तान एक रोग की तरह है. जो सिवाय बदमाशी के कुछ नहीं करता. सलीम इकबाल शेरवानी ने पाकिस्तान को भाजपा का दोस्त बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव में पाकिस्तान इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बन गई. तो पाकिस्तान में मिठाई बांटी जाएगी. इस तरह की बातें फैलाई जाती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता सलीम इकबाल शेरवानी अलीगढ़ में रविवार को जनसभा को संबोधित करने आए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस में रहा हूं, लेकिन भाजपा से सिर्फ एक ही पार्टी लड़ाई लड़ सकती है जो समाजवादी पार्टी है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि कोविड-19, पेट्रोल-डीजल, गैस-सिलेंडर और किसानों के आंदोलन को लेकर भाजपा सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है और उत्तर प्रदेश के लोग सरकार बदलना चाहते हैं.

सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि मैं अपने आपको मुस्लिम चेहरा नहीं मानता. समाजवादी पार्टी में मुसलमानों को कितनी सीटें दी जाएगी. इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा. लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव से बात हुई है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां मुसलमानों की संख्या ज्यादा है. वहां मुसलमानों को टिकट देना चाहिए.

यूपी में जमानत जब्त हो जायेगी ओवैसी के प्रत्याशियों की
वहीं ओवैसी की पार्टी समाजवादी पार्टी को कितना प्रभावित करेगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुसलमानों पर डिपेंड करता है. उन्होंने बताया कि ओवैसी की पार्टी बिहार में चुनाव लड़ी. जिससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिला. वहीं पश्चिम बंगाल के चुनाव में भी कोशिश की थी. लेकिन मुसलमान वोटर नहीं भटका और ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई. उत्तर प्रदेश में भी ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जप्त होगी. उन्होंने कहा कि यूपी में लड़ाई सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में है.

जिन्ना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी. तब पाकिस्तान का कोई कांसेप्ट नहीं था. उन्होंने कहा कि उस समय जिन्ना साहब ने मुसलमानों के साथ बहुत नाइंसाफी की थी. उन्होंने मुल्क को बंटवाने का काम किया. जिन मुसलमानों ने उन पर भरोसा किया, वे पाकिस्तान चले गये. जो मुसलमान हिंदुस्तान में रह गए. वह अपनी मर्जी से है. उनके पास भी च्वाइस थी. लेकिन वह नहीं गए. उन्होंने भारत को ही अपना देश माना. इसी में ही उन्होंने पहली सांस ली और आखरी सांस भी लेंगे. चुनाव के समय में जिन्ना को मुद्दा बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने कभी भी जिन्ना का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि जिन्ना ने हमारे मुल्क को बंटवाया है. उन्होंने कहां की अखिलेश यादव ने फ्रीडम फाइटर के नाम में उनका जिक्र किया था और तब हिंदुस्तान एक था. उस समय वह फ्रीडम स्ट्रगल में मौजूद थे और गांधी जी से मिलते थे. उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिकरण करने की जरूरत नहीं है.


उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहा जाए तो पाकिस्तान से अच्छा दोस्त भारतीय जनता पार्टी का कोई नहीं है. कोई भी चुनाव हो. उसमें पाकिस्तान का नाम लिए बगैर भाजपा वाले नहीं रह सकते. सपा नेता सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि पाकिस्तान हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन पाकिस्तान का सांसद या विधायक हिंदुस्तान को गाली दिए हुए चुनाव नहीं लड़ सकता. लेकिन आज चीजें बदल गई है. आज हर वक्त पाकिस्तान का नाम लिया जाता है. जो हमारा दोस्त नहीं है और हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है. जिसकी पहचान ही है कि वह हिंदुस्तान को भला बुरा कहता है. लेकिन पाकिस्तान के नाम पर हमारे देश में चुनाव लड़ा जाता है.

यूपी में जमानत जब्त हो जायेगी ओवैसी के प्रत्याशियों की
यूपी में जमानत जब्त हो जायेगी ओवैसी के प्रत्याशियों की
नवजोत सिंह सिद्धू के द्वारा इमरान खान को बड़ा भाई कहने के सवाल पर कहा की नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान दोनों क्रिकेटर रहे है. साथ में खेले हैं. उन्होंने कहा कि किसी जमाने में हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच बहुत मैच होते थे. आपस में दोनों की दोस्ती थी. उन्होंने कहा मेरी नजरों में सिद्धू को यह सपष्टीकरण देना चाहिए था कि यह पर्सनल लेबल पर मेरी उनकी दोस्ती है. लेकिन देश के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इमरान खान आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. उनके लिए सबसे पहली चीज अपना मुल्क है.

यह भी पढ़ें- लाभार्थियों को चाबी देकर बोले CM- 1500 परिवारों के लिए है नया सवेरा

इसी तरीके से कांग्रेस के पंजाब के अध्यक्ष के लिए भी जरूरी है कि दोस्ती को अलग हटाकर मुल्क की तरफ देखें. क्योंकि देश को कमजोर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हम तो पाकिस्तान का नाम ही नहीं लेते. हमारे लिए तो पाकिस्तान एक रोग की तरह है. जो सिवाय बदमाशी के कुछ नहीं करता. सलीम इकबाल शेरवानी ने पाकिस्तान को भाजपा का दोस्त बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव में पाकिस्तान इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बन गई. तो पाकिस्तान में मिठाई बांटी जाएगी. इस तरह की बातें फैलाई जाती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.