अलीगढ़ः दोदपुर स्थित सपा कार्यालय पहुंचे अनुराग भदौरिया ने कहा कि हमारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से है. 2017 से उनकी सरकार है और साढ़े चार साल उत्तर प्रदेश की जनता ने दर्द झेला है. यूपी की जनता परेशान है. इसलिए यूपी की जनता ने तय किया है कि 2022 में भाजपा की विदाई होनी है.
उन्होंने कहा कि यूपी में क्राइम तेजी से बढ़ा है. महिलाओं पर अत्याचार और बच्चों की लगातार मौतें हो रही हैं. सरकार इस पर कोई चर्चा करने को तैयार नहीं है. किसान लगातार धरने पर बैठा है, उस पर कोई चर्चा नहीं है. कोविड-19 से इतनी मौतें हो गईं, उस पर भी कोई चर्चा नहीं हो रही है. सरकार सदन में कहती है कि एक भी व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई. यूपी की जनता ने तय किया है कि भाजपा की सरकार को हटाना है, क्योंकि यह सरकार लोगों का सम्मान नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हर वर्ग को दर्द दिया है. महंगाई से जनता परेशान है. युवा बेरोजगारी से त्रस्त है. कोई भी समाज बीजेपी सरकार से खुश नहीं है. इस कारण इस बार बीजेपी का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार महंगाई, बेरोजगारी, किसान, महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा.
गठबंधन के सवाल पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व तय करता है कि किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे. कौन हमारे साथ रहेगा, कौन हमारे साथ नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जल्द ही विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, जिसमें यूथ का भी ध्यान रखा जाएगा. मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी मामले में उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में संविधान और न्यायपालिका पर विश्वास करते हैं, जो न्यायपालिका और संविधान फैसला करेगी, उसको मानेंगे.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: अवैध धर्मांतरण को चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी भाजपा
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की दलित राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी विचारधारा है. समाजवादी पार्टी 2022 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराकर सत्ता में आएगी. शिवपाल यादव के सपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सबका अपना-अपना दल है, अपनी-अपनी नीति है, इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व निर्णय करेगा.