ETV Bharat / state

चीनी व्यापारी से तमंचे के बल पर लूट, रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार - अलीगढ़ लेटेस्ट न्यूज

अलीगढ़ के इगलास थानाक्षेत्र में एक चीनी व्यापारी से लुटेरों ने तमंचे के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फरार शातिर लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
चीनी व्यापारी से तमंचे के बल पर लूट
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 9:57 AM IST

अलीगढ़: जिले के इगलास थानाक्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक चीनी व्यापारी से लुटेरों ने तमंचे के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. मामला इगलास के मास्टर कॉलोनी इलाके का है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फरार शातिर लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

बता दें के इगलास के मास्टर कॉलोनी निवासी मुकेश अग्रवाल चीनी के थोक विक्रेता हैं. इगलास कस्बे में उनकी वर्षों पुरानी चीनी की होलसेल की दुकान है. वारदात मंगलवार देर शाम की है. व्यापारी मुकेश अग्रवाल जब अपनी दुकान बंद कर रुपयों से भरा बैग लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद लुटेरों ने व्यापारी के सिर पर डंडे से वार कर दिया. चोट लगने से व्यापारी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद लुटेरे रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. वहीं लूट की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया.

इसके बाद मामले की सूचना मिलते ही सीओ अशोक कुमार समेत कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने घायल व्यापारी से मामले की जानकारी कर तफ्तीश में जुट गए. साथ ही घायल व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों की तलाश कर रही है. पीड़ित व्यापारी के मुताबिक उनके बैग में करीब एक लाख रुपये की नकदी थी.

यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में व्यापारी के साथ लूट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, यह है पूरा मामला..

मामले में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि देर शाम व्यापारी मुकेश अग्रवाल कस्बे में दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. तभी मास्टर कॉलोनी की सुनसान गली में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी के सिर पर डंडा मारकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद मामले की छानबीन कर सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध लुटेरों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: जिले के इगलास थानाक्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक चीनी व्यापारी से लुटेरों ने तमंचे के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. मामला इगलास के मास्टर कॉलोनी इलाके का है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फरार शातिर लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

बता दें के इगलास के मास्टर कॉलोनी निवासी मुकेश अग्रवाल चीनी के थोक विक्रेता हैं. इगलास कस्बे में उनकी वर्षों पुरानी चीनी की होलसेल की दुकान है. वारदात मंगलवार देर शाम की है. व्यापारी मुकेश अग्रवाल जब अपनी दुकान बंद कर रुपयों से भरा बैग लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद लुटेरों ने व्यापारी के सिर पर डंडे से वार कर दिया. चोट लगने से व्यापारी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद लुटेरे रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. वहीं लूट की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया.

इसके बाद मामले की सूचना मिलते ही सीओ अशोक कुमार समेत कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने घायल व्यापारी से मामले की जानकारी कर तफ्तीश में जुट गए. साथ ही घायल व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों की तलाश कर रही है. पीड़ित व्यापारी के मुताबिक उनके बैग में करीब एक लाख रुपये की नकदी थी.

यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में व्यापारी के साथ लूट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, यह है पूरा मामला..

मामले में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि देर शाम व्यापारी मुकेश अग्रवाल कस्बे में दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. तभी मास्टर कॉलोनी की सुनसान गली में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी के सिर पर डंडा मारकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद मामले की छानबीन कर सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध लुटेरों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.