अलीगढ़: जिले में तमंचे के बल पर बाइक सवार लुटेरे महिला से पर्स लूटकर फरार हो गये. दो महिलाएं सत्संग सुनकर घर लौट रही थीं. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना सिविल लाइन इलाके के हरिओम नगर की है.
कैसे हुई घटना
- मामला थाना सिविल लाइन इलाके के हरिओम नगर का है.
- दो महिलाएं सत्संग सुनकर घर लौट रही थीं.
- घर के सामने दिनदहाड़े दो बाइक सवार तमंचा निकालकर महिला के हाथ से पर्स लूटकर भाग गये.
- यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
- मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
- महिला के अनुसार पर्स में केवल किताब रखी हुई थी.
कल महिला अपने घर आ रही थी. उसी की गली में दो लड़के मोटरसाइकिल से आए. उसमें से एक लड़का मोटरसाइकिल पर से उतर करके महिला का पर्स छीन कर भाग गया. इस घटना के संबंध में सिविल लाइन थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज मिला है. उसके आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें एसओजी लगी हुई है. जल्द ही इसमें अभियुक्त की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी हो जाएगी.
-डॉ अरविंद कुमार, एसपी क्राइम