ETV Bharat / state

दिल्ली से कासगंज जा रही रोडवेज बस सड़क के किनारे पलटी, 12 से अधिक यात्री घायल

अलीगढ़ में दिल्ली से कासगंज जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कई यात्री घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कासगंज जा रही रोडवेज बस अलीगढ़ में पलट गई.
कासगंज जा रही रोडवेज बस अलीगढ़ में पलट गई.
author img

By

Published : May 1, 2023, 1:01 PM IST

कासगंज जा रही रोडवेज बस अलीगढ़ में पलट गई.

अलीगढ़ : गभाना थाना क्षेत्र के हाईवे पर बरौली मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. रोडवेज बस दिल्ली से कासगंज जा रही थी. बस कासगंज डिपो की थी. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि सोमवार की तड़के कासगंज डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से सवारियों को लेकर एटा के लिए जा रही थी. सुबह करीब साढ़े छह बजे गभाना में हाईवे बाईपास के पास श्यामपुर- बरौली मोड़ पर किसी वाहन को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्डे में पलट गई. हादसे के दौरान बस में सवार अधिकांश यात्री नींद में थे. बस पलटते ही यात्रियों में मदद के लिए चीख-पुकार मच गई.

शोर सुनाकर आसपास के गांवों के लोग एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने शीशे, खिड़की तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना पर थाना पुलिस के अलावा टोल रिलीफ टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से कस्बा के सीएचसी व निजी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए भिजवा दिया गया. हादसे के बाद बस चालक व परिचालक मौके से फरार हाे गए.

एसपी सिटी ने बताया कि थाना गभाना पर पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी. घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रवाना कर दिया गया. एक लड़की को अस्पताल में एडमिट किया गया है उसकी भी स्थिति सामान्य है.

यह भी पढ़ें : बकरी चराने के विवाद में चचेरे भाई की पीट-पीट कर हत्या, एक गिरफ्तार

कासगंज जा रही रोडवेज बस अलीगढ़ में पलट गई.

अलीगढ़ : गभाना थाना क्षेत्र के हाईवे पर बरौली मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. रोडवेज बस दिल्ली से कासगंज जा रही थी. बस कासगंज डिपो की थी. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि सोमवार की तड़के कासगंज डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से सवारियों को लेकर एटा के लिए जा रही थी. सुबह करीब साढ़े छह बजे गभाना में हाईवे बाईपास के पास श्यामपुर- बरौली मोड़ पर किसी वाहन को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्डे में पलट गई. हादसे के दौरान बस में सवार अधिकांश यात्री नींद में थे. बस पलटते ही यात्रियों में मदद के लिए चीख-पुकार मच गई.

शोर सुनाकर आसपास के गांवों के लोग एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने शीशे, खिड़की तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना पर थाना पुलिस के अलावा टोल रिलीफ टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से कस्बा के सीएचसी व निजी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए भिजवा दिया गया. हादसे के बाद बस चालक व परिचालक मौके से फरार हाे गए.

एसपी सिटी ने बताया कि थाना गभाना पर पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी. घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रवाना कर दिया गया. एक लड़की को अस्पताल में एडमिट किया गया है उसकी भी स्थिति सामान्य है.

यह भी पढ़ें : बकरी चराने के विवाद में चचेरे भाई की पीट-पीट कर हत्या, एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.