अलीगढ़ : जिले में महज डेढ़ महीने पहले बनी सड़क उखड़ने लगी है. इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इसकी जांच की जाए. करीब 1.95 करोड़ रुपए की सड़क बनाई गई और यह डेढ़ ही महीने में उखड़ने लगी, जबकि अभी तो बारिश भी नहीं हुई है.
केला नगर चौराहे से पुरानी चुंगी तक बनी
ये सड़क क्वार्सी थाना क्षेत्र के केला नगर चौराहे से रामघाट रोड पुरानी चुंगी तक बनाई गई है. सड़क उखड़ने का मुद्दा पहले स्थानीय कांग्रेस नेता ने उठाया था. नगर आयुक्त से मिलकर मजिस्ट्रेट जांच की मांग की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस सड़क का एक हिस्सा दोदपुर इलाके में भी है.
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार
स्मार्ट सिटी के नाम पर अलीगढ़ में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. शनिवार को नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. लोगों ने हाथ में झाड़ू लेकर उखड़ी हुई सड़क का मलबा एकत्र किया और नगर निगम पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
मजिस्ट्रेट जांच की मांग
स्थानीय लोगों ने गुणवत्ताविहीन सड़क को जनता के पैसे की लूट बताया. प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की गुणवत्ता की जांच मजिस्ट्रेट से कराई जाए. सड़क भ्रष्टाचार के मुद्दे की आवाज को नहीं सुना गया तो स्थानीय लोगों ने नगर निगम का घेराव करने की घोषणा की है. इस मौके पर शनिवार को सड़क पर जगह-जगह झाड़ू लगाकर भ्रष्टाचार के साक्ष्य प्रस्तुत किए गए.