अलीगढ़: टप्पल थाना क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और डंपर की भिड़ंत हो गई. बताया जाता है कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और डंपर से टकरा गई. हादसे में बस सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 4 चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार हेतु निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
दरअसल सोमवार सुबह टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब लखनऊ से दिल्ली जा रही एक बस हादसे की शिकार हो गई. बस ड्राइवर ने बताया कि टायर फटने के कारण बस डंपर से टकरा गई. हादसे में एक यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया. घटना की सूचना पर भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और घायलों को एंबुलेंस की मदद से से निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. बस के ड्राइवर ने बताया है कि वह लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे और इस दौरान अचानक बस का अगला टायर फट गया. इससे बस डंपर टकरा गई.