अलीगढ़: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. सगाई समारोह से लौट रहे 25 से अधिक सवारियों से भरी गाड़ी (मिनी ट्रक) अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
इसे भी पढे़ं:- हैदराबाद एनकाउंटर मामला: महिला और वकीलों ने पुलिस को सराहा, प्रदेश भर में कुछ ऐसे मना जश्न
सड़क हादसे में दो की मौत
- घटना थाना गोंडा क्षेत्र के गांव बिरखू नगरिया के पास की है.
- बीती रात मथुरा से सगाई समारोह से लौटते वक्त तेज रफ्तार गाड़ी बिजली के पोल से टकरा गई.
- इस भीषण टक्कर के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया.
चालक ने पी रखी थी शराब
- मिनी ट्रक के चालक ने शराब पी रखी थी और काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था.
- गाड़ी पलटते ही चालक कूदकर फरार हो गया और गाड़ी में सवार सभी लोग दब गए.
- एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि गाड़ी के पीछे का कैंटर गड्ढे में गिर गया था.
- इस घटना में तकरीबन 17 लोग घायल हो गए हैं और दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है.