ETV Bharat / state

घने कोहरे में ट्रैक्टर से भिड़ी कार, सत्संग से लौट रही 2 महिलाओं की मौत, 18 घायल - अलीगढ़ की खबरें

अलीगढ़ में घने कोहरे में सत्संग सुनकर घर लौट रही महिलाओं की कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे में 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 7:17 AM IST

घायल महिला और पीड़ित परिजनों ने बताया.

अलीगढ़ः जनपद के खैर थाना क्षेत्र में घने कोहरे में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत और 18 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद घायलों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरा मामला जनपद के खैर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेंटी रोड का है. यहां रविवार देर शाम घने कोहरे पड़ा हुआ था. वहीं, एक गाड़ी पर सवार करीब 20 महिलाएं सत्संग सुनकर घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान अचानक गाड़ी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

इस हादसे में घायल महिला गीता और एक घायल महिला के परिजन प्रेम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी सत्संंग सुनने गई थी. सत्संग सुनकर घर लौटते समय हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि ज्यादातर महिलाएं गंभीर रूप से घायल ही हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित-विराट की हुई वापसी

यह भी पढ़ें- महिला जेल वार्डन की अश्लील फोटो वायरल कर मांगे पैसे, मुकदमा दर्ज

घायल महिला और पीड़ित परिजनों ने बताया.

अलीगढ़ः जनपद के खैर थाना क्षेत्र में घने कोहरे में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत और 18 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद घायलों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरा मामला जनपद के खैर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेंटी रोड का है. यहां रविवार देर शाम घने कोहरे पड़ा हुआ था. वहीं, एक गाड़ी पर सवार करीब 20 महिलाएं सत्संग सुनकर घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान अचानक गाड़ी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

इस हादसे में घायल महिला गीता और एक घायल महिला के परिजन प्रेम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी सत्संंग सुनने गई थी. सत्संग सुनकर घर लौटते समय हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि ज्यादातर महिलाएं गंभीर रूप से घायल ही हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित-विराट की हुई वापसी

यह भी पढ़ें- महिला जेल वार्डन की अश्लील फोटो वायरल कर मांगे पैसे, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.