अलीगढ़: जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी डॉक्टर की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. आरोपी डॉक्टर तुफैल अहमद का निलंबन होना तय माना जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद से जिलाधिकारी ने जिले के सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही महिला कोरोना वायरस वार्ड में महिला कर्मियों की ही ड्यूटी लगाई गई है. डेली चेकिंग और इलाज के लिए महिला डॉक्टर स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ को ही तैनात किया जाएगा.
वहीं दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पीड़ित युवती का मेडिकल करा लिया गया है. जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ आरोपी डॉक्टर तूफैल अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. डॉ. तुफैल अहमद को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी निलंबित कर दिया है. आईएमए के सचिव भारत वार्ष्णेय ने बताया कि न्यायालय का फैसला आने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा.
हालांकि इस मामले की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी भानु प्रताप सिंह कल्याणी कर रहे हैं. इससे संबंधित जांच रिपोर्ट और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को शासन को भेजा गया है. शासन स्तर से ही आरोपी डॉ. तूफैल अहमद के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.