अलीगढ़ः अलीगढ़ महोत्सव में गुरुवार की रात रैपर अनुभव शुक्ला पैंथर ने स्टेज पर अपना हुनर दिखाया. बादशाह खान, हनी सिंह और बाबा सहगल की विरासत को आगे बढ़ाने वाले अनुभव शुक्ला पैंथर के रेप गाने को लोगों ने बेहद पसंद किया. पैंथर का गाना 'यूपी से हैं बे' गाने को खूब पसंद किया गया. इसके साथ ही पैंथर ने वंदे मातरम, गदर, सब बहरे हैं, भसड़, चटक मेरी जान, कान खोल कर, ताज और तख्त गाने को भी लोगों ने पसंद किया गया.
अनुभव शुक्ला लखीमपुर के रहने वाले हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. अनुभव ने एमटीवी हसल के लिए अपना ऑडिशन दिया था, जिसमें वह सिलेक्ट हो गए. जब इन्होंने एमटीवी हसल पर अपना परफॉर्मेंस दिया, तो जजों की आंखें फटी की फटी रह गईं. इसके बाद स्वयं बादशाह खान ने अपने कंधों पर उठाकर शाबाशी दी. अनुभव शुक्ला एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और अपने कैरियर और सपने को साकार करने के लिए मुंबई तक दौड़ लगाई. छोटी सी जगह से निकलकर रैपर बनना अनुभव के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
पैंथर ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2015 में की, जिस पर अब 15 लाख से ज्यादा व्यूज है और 40 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. अनुभव का सॉन्ग 'यूपी से हैं बे' एमटीवी हसल के सबसे वायरल सॉन्ग में से एक है. वहीं, अलीगढ़ महोत्सव में रैपर अनुभव शुक्ला पैंथर के गाने से पूरा हॉल गूंज उठा. उन्होंने अपने गानों को गाया, तो पब्लिक की डिमांड वंस मोर की आने लगी. जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा दर्शकों की भीड़ बढ़ती गई. वहीं, पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ा.
पढ़ेंः Aligarh Mahotsav: सिंगर सोनिया शर्मा ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू, लोग झुम उठे