ETV Bharat / state

अलीगढ़ में राम बारात पर हुए हमले में विहिप और बजरंग दल ने कहा- हिंदुस्तान को गाजा पट्टी नहीं बनने देंगे

अलीगढ़ में बीते दिनों राम बारात (Ram Baraat in Aligarh) पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टीमों ने पीड़ितों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी सहायता करने का आश्वासन दिया.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 10:20 AM IST


अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीते दिनों निकली राम बारात में शामिल लोगों पर कुछ लोगों ने तलवार और लाठी-डंडे से हमला कर दिया था. इस मामले में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टीम पीड़ितों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. शहर के अचलताल स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अलीगढ़ को हिंदुस्तान की गाजा पट्टी नहीं बनने देंगे. वहीं बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि राम बारात और हनुमान जयंती पर हमले बंद नहीं किये तो ब्रज प्रांत में ताजिए और बारावफात के जुलूस सार्वजनिक रुप से नहीं निकलने देंगे.



विश्व हिंदू परिषद ने मंत्री ने कहा
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की टीम चंडौस गई हुई थी. उन्होंने बताया कि मस्जिद के अंदर से जिहादी मानसिकता के लोग निकलकर हिंदू समाज की शोभायात्रा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज आगे से ऐसी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देगा. हिंदू समाज पर मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर कहा कि यह गलत है. इस पर अलीगढ़ के प्रशासन से वार्ता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में कांवड़ यात्रा, शोभायात्रा, राम बारात आदि के लिए कोई रूट निर्धारित नहीं होता है. अलीगढ़ की यह पहली पहली घटना नहीं है.

राजेश कुमार ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हमास के समर्थन में प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ को हिंदुस्तान को गाजा पट्टी नहीं बनने देंगे. ऐसे जिहादा मानसिकता के लोगों का पुरजोर विरोध करेंगे. ऐसे सांप वाले फन को कुचलने का काम विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि एएमयू के नीति निर्धारक लोग तय करें कि वह एएमयू में भारत माता की जय चाहते हैं या हमास के समर्थन में नारा चाहते हैं. लेकिन हमारा स्टैंड क्लियर है कि अलीगढ़ की धरती पर हिंदू विरोधी काम सहन नहीं करेंगे.

बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक ने बताया
वहीं, बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने बताया कि चंडौस में राम बारात पर जेहादी मानसिकता के लोगों ने राम भक्तों पर हमला किया है. दौड़ा दौड़कर राम बारात में शामिल लोगों को पीटा गया. स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला कि उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में मिस गाइड किया गया है. हिंदू समाज पर दबाव डालते हुए छोटी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से घायलों को आर्थिक सहयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू समाज सड़क पर उतरकर इस क्रिया की प्रतिक्रिया नहीं करेगा, तब तक जिहादी मानसिकता के लोग नहीं बदलेंगे.

दिग्विजय नाथ तिवारी ने कहा कि राम बारात का कोई भी निर्धारित रूट नहीं होता है. सदियों से राम बारात देश के अंदर चलती हुई आ रही है. इसको कोई भी माई का लाल रोक नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि जब उनके ताजिया, बारावफात के जुलूस हमारे मोहल्ले से शांतिपूर्वक निकल जाते हैं तो हमारी राम बारात, गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, हनुमान जयंती से आपत्ति क्यों होती है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राम महोत्सव, हनुमान जयंती, राम बारात पर हमले बंद नहीं किया तो देश के अंदर ब्रज प्रांत के अंदर उनके ताजिये और बारावफात के जुलूस सार्वजनिक रूप से नहीं निकलने देंगे.

यह भी पढे़ं- Aligarh Ram Baraat : राम बारात को लेकर सियासत तेज, दारोगा ने हिन्दू-मुस्लिम भीड़ पर दर्ज कराया मुकदमा


यह भी पढे़ं- राम बारात के मार्ग को लेकर दो समुदायों में विवाद, युवक पर तलवार से हमला


अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीते दिनों निकली राम बारात में शामिल लोगों पर कुछ लोगों ने तलवार और लाठी-डंडे से हमला कर दिया था. इस मामले में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टीम पीड़ितों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. शहर के अचलताल स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अलीगढ़ को हिंदुस्तान की गाजा पट्टी नहीं बनने देंगे. वहीं बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि राम बारात और हनुमान जयंती पर हमले बंद नहीं किये तो ब्रज प्रांत में ताजिए और बारावफात के जुलूस सार्वजनिक रुप से नहीं निकलने देंगे.



विश्व हिंदू परिषद ने मंत्री ने कहा
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की टीम चंडौस गई हुई थी. उन्होंने बताया कि मस्जिद के अंदर से जिहादी मानसिकता के लोग निकलकर हिंदू समाज की शोभायात्रा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज आगे से ऐसी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देगा. हिंदू समाज पर मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर कहा कि यह गलत है. इस पर अलीगढ़ के प्रशासन से वार्ता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में कांवड़ यात्रा, शोभायात्रा, राम बारात आदि के लिए कोई रूट निर्धारित नहीं होता है. अलीगढ़ की यह पहली पहली घटना नहीं है.

राजेश कुमार ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हमास के समर्थन में प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ को हिंदुस्तान को गाजा पट्टी नहीं बनने देंगे. ऐसे जिहादा मानसिकता के लोगों का पुरजोर विरोध करेंगे. ऐसे सांप वाले फन को कुचलने का काम विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि एएमयू के नीति निर्धारक लोग तय करें कि वह एएमयू में भारत माता की जय चाहते हैं या हमास के समर्थन में नारा चाहते हैं. लेकिन हमारा स्टैंड क्लियर है कि अलीगढ़ की धरती पर हिंदू विरोधी काम सहन नहीं करेंगे.

बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक ने बताया
वहीं, बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने बताया कि चंडौस में राम बारात पर जेहादी मानसिकता के लोगों ने राम भक्तों पर हमला किया है. दौड़ा दौड़कर राम बारात में शामिल लोगों को पीटा गया. स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला कि उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में मिस गाइड किया गया है. हिंदू समाज पर दबाव डालते हुए छोटी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से घायलों को आर्थिक सहयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू समाज सड़क पर उतरकर इस क्रिया की प्रतिक्रिया नहीं करेगा, तब तक जिहादी मानसिकता के लोग नहीं बदलेंगे.

दिग्विजय नाथ तिवारी ने कहा कि राम बारात का कोई भी निर्धारित रूट नहीं होता है. सदियों से राम बारात देश के अंदर चलती हुई आ रही है. इसको कोई भी माई का लाल रोक नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि जब उनके ताजिया, बारावफात के जुलूस हमारे मोहल्ले से शांतिपूर्वक निकल जाते हैं तो हमारी राम बारात, गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, हनुमान जयंती से आपत्ति क्यों होती है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राम महोत्सव, हनुमान जयंती, राम बारात पर हमले बंद नहीं किया तो देश के अंदर ब्रज प्रांत के अंदर उनके ताजिये और बारावफात के जुलूस सार्वजनिक रूप से नहीं निकलने देंगे.

यह भी पढे़ं- Aligarh Ram Baraat : राम बारात को लेकर सियासत तेज, दारोगा ने हिन्दू-मुस्लिम भीड़ पर दर्ज कराया मुकदमा


यह भी पढे़ं- राम बारात के मार्ग को लेकर दो समुदायों में विवाद, युवक पर तलवार से हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.