ETV Bharat / state

कारागार में बंदी की मौत, जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप - गांव शाहबाजपुर निवासी युवक की जेल में मौत

यूपी के अलीगढ़ में जिला कारागार में बंद बंदी की मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजन जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं जेल प्रशासन का कहना है, तबीयत बिगड़ने के बाद बंदी की मौत हुई है.

डिस्ट्रिक्ट जेल अलीगढ़
डिस्ट्रिक्ट जेल अलीगढ़
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 3:33 PM IST

अलीगढ़: जिला कारागार में मारपीट के आरोप में बंद बंदी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजन जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि बाथरूम में फिसल कर बंदी घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. मृतक के परिजनों द्वारा लगाया जा रहा आरोप निराधार है.

प्रमोद कुमार, जेल अधीक्षक.
बाथरूम में गिरकर हुआ घायल
थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर का निवासी मृतक बंदी शेर सिंह आपसी विवाद प्रकरण में 5 जनवरी से जिला कारागार में बंद था. परिजनों का आरोप है कि सोमवार देर शाम जेल पुलिस ने उन्हें फोन करके बताया कि बाथरूम में फिसल कर शेर सिंह के घायल हो गया. घटना की सूचना पर परिजन जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां शेर सिंह का शव पड़ा हुआ मिला. शव को देखते ही मेडिकल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-वसीम रिजवी के समर्थन में उतरी हिन्दू महासभा, जानें क्या मांग की

तबीयत बिगड़ने पर हुई बंदी की मौत, आरोप निराधार
जेलर प्रमोद कुमार ने बताया शेर सिंह 5 जनवरी को अस्थाई जेल में आया था. सोमवार रात्रि में 3:45 बजे शेर सिंह बाथरूम गया था वहां, अचानक उसे चक्कर आया और गिर पड़ा. इसके बाद शेर सिंह तुरंत जेल हॉस्पिटल भिजवाया गया, यहां इसका इलाज हुआ तो वह ठीक हो गया. इसके बाद शेर सिंह दोबारा बैरक में आ गया, जहां दोबारा से तबीयत खराब हो गई, सांस लेने में बेचैनी और पेट में दर्द होने लगा. जेलर ने बताया कि तुरंत शेर सिंह को जेएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां थोड़ी देर बाद ही बंदी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों द्वारा जेल प्रशासन पर लगाया जा रहा आरोप निराधार है.

अलीगढ़: जिला कारागार में मारपीट के आरोप में बंद बंदी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजन जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि बाथरूम में फिसल कर बंदी घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. मृतक के परिजनों द्वारा लगाया जा रहा आरोप निराधार है.

प्रमोद कुमार, जेल अधीक्षक.
बाथरूम में गिरकर हुआ घायल
थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर का निवासी मृतक बंदी शेर सिंह आपसी विवाद प्रकरण में 5 जनवरी से जिला कारागार में बंद था. परिजनों का आरोप है कि सोमवार देर शाम जेल पुलिस ने उन्हें फोन करके बताया कि बाथरूम में फिसल कर शेर सिंह के घायल हो गया. घटना की सूचना पर परिजन जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां शेर सिंह का शव पड़ा हुआ मिला. शव को देखते ही मेडिकल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-वसीम रिजवी के समर्थन में उतरी हिन्दू महासभा, जानें क्या मांग की

तबीयत बिगड़ने पर हुई बंदी की मौत, आरोप निराधार
जेलर प्रमोद कुमार ने बताया शेर सिंह 5 जनवरी को अस्थाई जेल में आया था. सोमवार रात्रि में 3:45 बजे शेर सिंह बाथरूम गया था वहां, अचानक उसे चक्कर आया और गिर पड़ा. इसके बाद शेर सिंह तुरंत जेल हॉस्पिटल भिजवाया गया, यहां इसका इलाज हुआ तो वह ठीक हो गया. इसके बाद शेर सिंह दोबारा बैरक में आ गया, जहां दोबारा से तबीयत खराब हो गई, सांस लेने में बेचैनी और पेट में दर्द होने लगा. जेलर ने बताया कि तुरंत शेर सिंह को जेएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां थोड़ी देर बाद ही बंदी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों द्वारा जेल प्रशासन पर लगाया जा रहा आरोप निराधार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.