अलीगढ : जिले में नगर आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज आईएएस अधिकारी प्रेम रंजन सिंह को सौंपा गया है. बुधवार शाम प्रेम रंजन सिंह ने नगर आयुक्त का चार्ज ग्रहण कर लिया. प्रेम रंजन सिंह के पास अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का भी चार्ज है. बता दें कि बुधवार सुबह अचानक ही सत्य प्रकाश पटेल को अलीगढ़ नगर आयुक्त के पद से हटा दिया गया. सत्य प्रकाश पटेल को 12 मई 2018 को नगर आयुक्त के पद पर नियुक्ति मिली थी.
दो पदों का चार्ज एक साथ
शासन के निर्देश पर नवागत नगर आयुक्त आईएएस प्रेम रंजन सिंह ने नगर निगम, सेवा भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया. प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि वे 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं. प्रदेश सरकार ने उन्हें अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) के उपाध्यक्ष के साथ ही अलीगढ़ के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है. बता दें कि इससे पूर्व शासन में विशेष सचिव व उन्नाव व प्रयागराज में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं.
'सफाई व्यवस्था को बेहतर बनायेंगे'
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की कार्यप्रणाली, कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम की कार्यप्रणाली व नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह को विस्तृत जानकारी दी. प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता शासन की जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना होगा. साथ ही नगरीय क्षेत्र में अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नगर निगम संबंधित जन सुविधाओं को प्रभावी बनाने का प्रयास रहेगा.
चार्ज लेने के बाद नगर आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय लिया और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. कूड़ा निष्पादन की प्रक्रिया को भी प्रभावी बनाने पर कार्य किया जायेगा, ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर रह सके.