अलीगढ़ : अलीगढ़ में शराब कांड के मुख्य आरोपी की पत्नी व पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा के शव का देर रात पोस्टमार्टम किया गया. परिजन व राजनीतिक दल मांगों को लेकर दिनभर धरने पर बैठे रहे. परिवार की मांग थी कि पति, पुत्र व अन्य जेल में बंद परिजनों को पैरोल पर दाह संस्कार के लिए छोड़ा जाए.
वहीं, कोर्ट से पैरोल की अर्जी निरस्त हो गई. दिनभर हंगामे के बाद देर शाम पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा के शव का पोस्टमार्टम किया गया. एडीएम सिटी ने बताया कि दिनभर पुलिस प्रशासन के लोग परिजनों व राजनीतिक दल के नेताओं को मनाने में लगे रहे जबकि सपा, बसपा, कांग्रेस के नेताओं ने पहुंचकर परिवार का समर्थन करते हुए धरना-प्रदर्शन किया.
पूर्व विधायक गुड्डू पंडित भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. परिवार के साथ न्याय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज की महिला के साथ अन्याय हुआ है. ऐसा किसी और के साथ न हो.
गुड्डू पंडित ने कहा कि हमारी मांग थी कि इस समय पूरा परिवार जेल में बंद है. ऐसे में दाह संस्कार कौन करेगा ? उन्होंने कहा कि अगर पति या पुत्र को पैरोल मिल जाती तो देरी नहीं होती. शासन और प्रशासन के लोगों ने पैरोल को कैंसल कर दिया.
उन्होंने कहा कि हम लोगों की तरफ से पैरोल का प्रयास किया गया था लेकिन सफल नहीं हो पाएं. गुड्डू पंडित ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की मांग की है.
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने मजिस्ट्रेटी जांच कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो हम कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे. पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी जेल से नहीं छोड़ा गया था. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने जेल में ही दम तोड़ दिया था.
एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि स्थिति को सामान्य करने के लिए जिला प्रशासन हर स्तर से तैयार था. देर शाम को पोस्टमार्टम हो गया है और परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
पोस्टमार्टम में सीएमओ के निर्देश पर पांच डॉक्टरों की टीम बनाई गई. जिसमें जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी शामिल थे. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है.
एडीएम सिटी ने बताया कि पूरा मामला कोर्ट में लंबित है. आगे की प्रक्रिया जिला न्यायाधीश के यहां विचाराधीन है. उन्होंने बताया कि शासन और जिला कोर्ट से कोई निर्देश आता है तो उस क्रम में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. हालांकि परिवार के लोगों ने भरोसा दिया है कि रात में ही दाह संस्कार की तैयारी की जाएगी. दाह संस्कार के समय एसडीएम कोल और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप