अलीगढ़: शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में बीते 1 वर्ष पहले पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एक सिपाही का होटल में शव मिला था. लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद मृतक सिपाही को न्याय नहीं मिला, जिसके चलते नाराज परिजनों ने सोमवार को एसएसपी दफ्तर के बाहर 'सिपाही लोकेंद्र सिंह चाहर को न्याय दो, उसकी हत्या का खुलासा करो, हत्यारों को फांसी की सजा दिलाओ' के पोस्टर लगाए गए हैं.
दरअसल, बीते 8 मार्च 2021 को शहर के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित एक होटल में अलीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सिपाही लोकेंद्र सिंह चाहर का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. जबकि जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिजनों को जल्द से जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया गया था. लेकिन घटना को एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद भी उन्हें न्याय नहीं मिला, जिसके चलते परिजनों में रोष है. इसी के चलते मृतक सिपाही के भाई महेश चाहर सोमवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचा और एसएसपी कार्यालय के गेट पर न्याय की मांग को लेकर एक पोस्टर चस्पा किया है. जिस पर लिखा है 'सिपाई लोकेंद्र सिंह चाहर को न्याय दो, उसकी हत्या का खुलासा करो और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाओ'.
यह भी पढ़ें- बाइक लूटने वाले गैंग के 8 लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, मृतक सिपाही के भाई महेश चाहर का कहना है कि सिपाही लोकेंद्र सिंह चाहर मेरा छोटा भाई था, जो अलीगढ़ कंट्रोल रूम पर तैनात था. अज्ञात कारणों के चलते उसकी हत्या कर दी गई थी, क्योंकि रॉयल होटल के एक कमरे में जिस स्थिति में उनकी बॉडी मिली थी, उससे साफ जाहिर होता है कि हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि घटना को एक साल से ज्यादा का समय बीत गया, लेकिन अभी तक हमें कोई न्याय नहीं मिला है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप