ETV Bharat / state

अलीगढ़ शराब कांड: अब तक 87 लोगों का हुआ पोस्टमार्टम, 13 ने गंवाई आंखों की रोशनी - अलीगढ़ खबर

अलीगढ़ में शराब कांड में 87 लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका है. वहीं सीएमओ डॉ. वीपी सिंह कल्याणी के मुताबिक 35 लोगों की जहरीली शराब से मरने की पुष्टि हो चुकी है और बाकी मरने वालों की विसरा रिपोर्ट आगरा भेजी गई है. जहां से मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है. इस कांड में 13 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई.

अलीगढ़ शराब कांड
अलीगढ़ शराब कांड
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:53 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में शराब कांड में 87 लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका है. वहीं सीएमओ डॉ. वीपी सिंह कल्याणी के मुताबिक 35 लोगों की जहरीली शराब से मरने की पुष्टि हो चुकी है और बाकी मरने वालों की विसरा रिपोर्ट आगरा भेजी गई है. जहां से मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है. इस कांड में 13 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. जिनका इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज के साथ प्राइवेट अस्पताल में भी चल रहा है. वहीं, शराब कांड में गंभीर हालत में 13 लोग जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे हैं. जब कि 10 लोगों का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है.

अलीगढ़ शराब कांड
शराब से हुए अंधे देहली गेट क्षेत्र के कैलाश गली के रहने वाले प्रशांत ने बताया कि रविवार को ब्लैक में खरीद कर देसी शराब पी थी. शराब पीने के बाद उल्टियां हुई और आंखों से कम दिखने लगा. प्रशांत मेडिकल कॉलेज में अब अपना इलाज करा रहे हैं. प्रशांत की तरह कई और लोग भी हैं जिनकी शराब पीने से आंखों की रोशनी चली गई है.

तालानगरी की फैक्ट्री से बेचा गया मिथाइल एल्कोहल

तालानगरी में उद्योगपति विजेंद्र कपूर की फैक्ट्री में मिथाइल अल्कोहल पाए जाने की पुष्टि मेरठ की आबकारी प्रयोगशाला में हुई है. आबकारी विभाग के अनुसार शराब बनाने के लिए यहीं से मिथाइल अल्कोहल खरीदा गया था. विजेंद्र कपूर मेसर्स वरदान इंक लिमिटेड नाम से ताला नगरी में प्रतिष्ठान चलाते हैं. जहां स्याही के साथ सैनिटाइजर भी बनाते हैं. आबकारी विभाग की टीम ने जब उनके गोदाम में छापा मारा तो यहां से मिथाइल अल्कोहल, एथाइल अल्कोहल और आइसो पोपाइल केमिकल पाया गया. इसकी पुष्टि मेरठ की लैब से भी हो गई है. इस मामले में विजेंद्र कपूर और उनके एकाउंटेंट सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास एथाइल और मिथाइल अल्कोहल के प्रयोग का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया.



अलीगढ़: अलीगढ़ में शराब कांड में 87 लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका है. वहीं सीएमओ डॉ. वीपी सिंह कल्याणी के मुताबिक 35 लोगों की जहरीली शराब से मरने की पुष्टि हो चुकी है और बाकी मरने वालों की विसरा रिपोर्ट आगरा भेजी गई है. जहां से मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है. इस कांड में 13 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. जिनका इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज के साथ प्राइवेट अस्पताल में भी चल रहा है. वहीं, शराब कांड में गंभीर हालत में 13 लोग जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे हैं. जब कि 10 लोगों का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है.

अलीगढ़ शराब कांड
शराब से हुए अंधे देहली गेट क्षेत्र के कैलाश गली के रहने वाले प्रशांत ने बताया कि रविवार को ब्लैक में खरीद कर देसी शराब पी थी. शराब पीने के बाद उल्टियां हुई और आंखों से कम दिखने लगा. प्रशांत मेडिकल कॉलेज में अब अपना इलाज करा रहे हैं. प्रशांत की तरह कई और लोग भी हैं जिनकी शराब पीने से आंखों की रोशनी चली गई है.

तालानगरी की फैक्ट्री से बेचा गया मिथाइल एल्कोहल

तालानगरी में उद्योगपति विजेंद्र कपूर की फैक्ट्री में मिथाइल अल्कोहल पाए जाने की पुष्टि मेरठ की आबकारी प्रयोगशाला में हुई है. आबकारी विभाग के अनुसार शराब बनाने के लिए यहीं से मिथाइल अल्कोहल खरीदा गया था. विजेंद्र कपूर मेसर्स वरदान इंक लिमिटेड नाम से ताला नगरी में प्रतिष्ठान चलाते हैं. जहां स्याही के साथ सैनिटाइजर भी बनाते हैं. आबकारी विभाग की टीम ने जब उनके गोदाम में छापा मारा तो यहां से मिथाइल अल्कोहल, एथाइल अल्कोहल और आइसो पोपाइल केमिकल पाया गया. इसकी पुष्टि मेरठ की लैब से भी हो गई है. इस मामले में विजेंद्र कपूर और उनके एकाउंटेंट सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास एथाइल और मिथाइल अल्कोहल के प्रयोग का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.