अलीगढ़: पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 596 असामाजिक और शरारती तत्वों को चिन्हित कर चेतावनी कार्ड जारी किया है. पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में किसी ने व्यवधान पैदा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:छात्रा के साथ छेड़छाड़, महिला आयोग ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
चौथे चरण में होना है मतदान
अलीगढ़ में चौथे चरण में यानि कि 29 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव को देखते हुए पुलिस ने 596 असामाजिक और शरारती तत्वों को चिह्नित कर चेतावनी कार्ड जारी किया है. पुलिस के मुताबिक यदि कोई ऐसा कार्य करता है, जिसमें शांति एवं कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, तो उस व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसका नंबर 9528031331 है.
तुरंत होगी कार्रवाई
चुनाव में किसी तरह के प्रलोभन जैसे शराब बांटने, डराने, धमकाने या मतदान से रोकने वालों की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दी जा सकती है. इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. चुनाव संबंधी आपराधिक सूचनाओं को भी इस हेल्पलाइन नंबर पर दिया जा सकता है. चुनाव हेल्पलाइन नंबर पर जनता के लिए व्हाट्सएप की सुविधा भी उपलब्ध है, जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना के साथ फोटो और वीडियो क्लिप भी भेज सकता है.