अलीगढ़: भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य के भतीजे सचिन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जट्टारी के पूर्व चेयरमैन मनवीर ने मृतक सचिन के अन्य दुश्मनों के साथ मिलकर रची थी हत्या करने की साजिश. एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया घटना का खुलासा.
पुलिस ने बताया कि मृतक सचिन ने पहले जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के जेवर कस्बे में किसी व्यक्ति की हत्या की थी. जिससे इसके परिजन भी नाराज थे. इन लोगों को पता चला तो उनसे भी संपर्क करके तय किया. उसमें से तीन लोगों का मृतक व्यक्ति से विवाद चल रहा था. जहां मृतक ने जहांगीरपुर वाले व्यक्ति की हत्या की थी जिसकी वजह से वह लोग भी रंजिश मानते थे. उन लोगों ने भी इसमें असलहा उपलब्ध कराया और मनवीर जो मुकदमे में पहले से नामजद है उससे इनका विवाद चल रहा था. मनवीर ने राजू के माध्यम से बदमाशों के लिए पैसे की व्यवस्था की थी. जिसमें 10 लाख रुपये की बात हुई थी जिसमें 2 लाख रुपये दे दिया था और 8 लाख घटना के बाद देने की बात आई थी.
इस घटना में तीन ग्रुप शामिल थे जो पहला मुकद्दमा था वह लोग भी शामिल हैं. मनवीर ने पैसा उपलब्ध कराया है इसमें छह लोग घटना करने में शामिल हैं. इस प्रकार इस घटना में 13 लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं. बाकी इसमें विवेचना चल रही है जो अभियुक्त बचे हैं उनको पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है.