अलीगढ़: जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के औरंगाबाद में तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रेमिका की खातिर अपने बचपन के दोस्त की हत्या कर दी थी. आरोपी युवक का मृतक युवक की चाचा की लड़की से प्रेम संबंध था. प्रेम संबंधों का विरोध करने पर आरोपी युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर बरौठा नहर के समीप से शव को भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को थाना हरदुआगंज क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके में विशाल पुत्र राजू की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को घटना का खुलासा किया है. इस मामले में मृतक विशाल के बचपन का दोस्त जीतन उर्फ जीतू मुख्य आरोपी है. उसने अपनी मौसी के लड़के रोहित और एक अन्य साथी गौरव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक इन तीनों ने विशाल को जान से मारने की योजना बनाई थी.
पूछताछ करने पर मृतक विशाल के दोस्त जीतन ने बताया मैं विशाल के चाचा की पुत्री वैशाली से पिछले करीब डेढ़ वर्ष से प्यार करता हूं. इसका विशाल हमेशा विरोध करता था. वह हमारे प्यार के बीच में रोड़ा बन रहा था. वहीं रोहित ने पूछताछ में बताया मृतक विशाल के परिवार वालों से 10 दिन पहले बच्चों की लड़ाई को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके चलते मृतक विशाल के परिवार वालों ने गौरव की पिटाई कर दी थी. तब से गौरव भी उनसे बदला लेना चाहता था, जिसके चलते हम तीनों ने विशाल की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एक लड़का कल से गायब है. इसके बाद हमने तुरंत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे ढूंढने का प्रयास किया. इस मामले में हमने दो लड़कों जीतन और रोहित को पकड़ा. इन दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गौरव नाम के तीसरे लड़के के साथ मिलकर विशाल को मारने की योजना बनाई थी. इसके तहत ये लोग 14 तारीख की सुबह विशाल को अपने साथ लेकर गए. हरदुआगंज में शराब पीने के बाद वह उसको बरौठा नहर ले गए, जहां गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव वहीं छोड़कर फरार हो गए. इस घटना को अंजाम देने के वक्त जीतन और रोहित शामिल थे. साथ ही गौरव हत्या की योजना बनाने में इनका साथ दे रहा था.